Online Bank KYC: देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब घर बैठे कर सकेंगे KYC
नई दिल्ली :- देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है. अब बैंक ग्राहकों को KYC कराने के लिए बैंक ब्रांच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हाँ मगर इसके लिए यह अनिवार्य होगा कि आपने पहले से बैंक के पास Legal Documents जमा कर दिए हैं और आपका पता भी वहीं है. यानी कि आपने अभी तक अपना पता नहीं बदला है. ऐसे बैंक ग्राहक अपने घर से ही रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, Registered मोबाइल नंबर, ATM या किसी दूसरे डिजिटल माध्यम से स्व-घोषणा (Self Declaration) पेश करके केवाईसी अपडेट को Complete कर सकते है.
RBI ने जारी किया सर्कुलर
भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की तरफ से इस बारे में एक सर्कुलर जारी किया गया है. उसमें सूचना दी गई है कि यदि KYC जानकारी में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो बैंक ग्राहक स्व-घोषणा के माध्यम से दोबारा KYC की प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं. आरबीआई के सर्कुलर में बैंकों से कहा गया है कि वे अपने ग्राहक को केवाईसी प्रक्रिया को पूरी करने के लिए रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, पंजीकृत मोबाइल नंबर, एटीएम, डिजिटल माध्यम से इस सुविधा की व्यवस्था करें.
बैंक 2 महीने के अंदर घोषित पते को करेगा सत्यापित
यदि आप किसी बैंक के ग्राहक हैं और आपने अपना पता नहीं बदला है और जमा किए गए केवाईसी दस्तावेज़ अभी भी वैध हैं, तो आप अपने केवाईसी को अपडेट करने के लिए एक स्व-घोषणा पत्र दें सकते है. हालांकि, “यदि केवल पते में Change हुआ है, तो ग्राहक इनमें से किसी भी चैनल के माध्यम से संशोधित/अद्यतन पते प्रस्तुत कर सकते हैं, जिसके बाद, बैंक दो महीने के अंदर घोषित पते को Verify करेगा. वर्तमान में कई Private व सरकारी बैंकों ने केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की सुविधा मुहैया करवाई है.