फाइनेंस

PNB बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए आई बड़ी खबर, 26 मार्च तक ये काम नहीं करने पर खाता होगा बंद

नई दिल्ली :- पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे 26 मार्च 2025 तक अपना Know Your Customer (KYC) अपडेट करें. यह प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशानिर्देशों के तहत अनिवार्य है. यह नियम उन खातों पर लागू होगा जिनकी KYC अपडेट करने की तिथि 31 दिसंबर 2024 तक पूरी हो चुकी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

PNB Bank

Index Fund Corner

Scheme Name 1-Year Return Invest Now Fund Category Expense Ratio
Axis Nifty 50 Index Fund +32.80% Invest Now Equity: Large Cap 0.12%
Axis Nifty 100 Index Fund +38.59% Invest Now Equity: Large Cap 0.21%
Axis Nifty Next 50 Index Fund +71.83% Invest Now Equity: Large Cap 0.25%
Axis Nifty 500 Index Fund Invest Now Equity: Flexi Cap 0.10%
Axis Nifty Midcap 50 Index Fund +46.03% Invest Now Equity: Mid Cap 0.28%
कैसे करें KYC अपडेट?

ग्राहक निम्नलिखित दस्तावेज जमा कर KYC अपडेट कर सकते हैं:

    • पहचान प्रमाण (Identity Proof)
    • पता प्रमाण (Address Proof)
    • हाल की पासपोर्ट साइज फोटो
    • पैन कार्ड या फॉर्म 60
    • कमाई का प्रमाण पत्र (Income Proof)
    • मोबाइल नंबर (यदि पहले उपलब्ध नहीं कराया गया हो)

KYC अपडेट करने के विकल्प

ग्राहक निम्न तरीकों से KYC दस्तावेज जमा कर सकते हैं

    • नजदीकी PNB शाखा में जाकर
    • PNB ONE ऐप के जरिए
    • इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं (IBS) के माध्यम से
    • रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के जरिए अपने होम ब्रांच को भेजकर

KYC अपडेट नहीं करने पर क्या होगा?

अगर ग्राहक KYC अपडेट नहीं कराते हैं, तो उनके बैंक खाते पर लेन-देन से संबंधित प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.

PNB ने दी साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह

PNB ने ग्राहकों को आगाह किया है कि वे अनजान स्रोतों से प्राप्त किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और न ही कोई फाइल डाउनलोड करें. KYC अपडेट के नाम पर किसी फर्जी वेबसाइट या लिंक के जरिए ठगी हो सकती है.

कैसे चेक करें अपना KYC स्टेटस?

    • ग्राहक निम्नलिखित तरीके से अपना KYC स्टेटस चेक कर सकते हैं:
    • PNB ऑनलाइन बैंकिंग में लॉग इन करें.
    • पर्सनल सेटिंग्स में जाकर KYC स्टेटस देखें.
    • यदि अपडेट जरूरी है, तो दिखाया जाएगा.

ऐप के जरिए कैसे करें eKYC?

    • PNB ONE ऐप में लॉग इन करें.
    • अपना KYC स्टेटस चेक करें.
    • जरूरी दस्तावेज अपलोड कर KYC अपडेट करें.

KYC क्या है और क्यों जरूरी है?

KYC (Know Your Customer) बैंकिंग प्रणाली का एक आवश्यक हिस्सा है, जिससे बैंक अपने ग्राहकों की पहचान सत्यापित करते हैं. यह प्रक्रिया धोखाधड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और वित्तीय अपराधों को रोकने के लिए की जाती है.

PNB ने अपने ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे समय पर KYC अपडेट कर लें ताकि बैंकिंग सेवाओं में किसी भी प्रकार की रुकावट न आए. अधिक जानकारी के लिए ग्राहक PNB की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से संपर्क कर सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button