Delhi वासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब लगाए जाएंगे 50 लाख स्मार्ट बिजली मीटर
नई दिल्ली :- देश की राजधानी Delhi के वासियों को जल्द ही स्मार्ट मीटर का लाभ मिलने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया कि दिल्ली में 50 लाख स्मार्ट मीटर जल्द ही लगाए जाएंगे, इसके लिए निजी Bijli आपूर्ति कंपनी BSES की तरफ से तैयारिया भी शुरू कर दी गई है. 50 लाख स्मार्ट मीटर लगने में तकरीबन 6000 करोड रुपए खर्च होंगे. कंपनी प्रवक्ता की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि उपभोक्ताओं को और भी ज्यादा सुविधा देने के लिहाज से ही स्मार्ट Meter लगाने का फैसला किया गया है.
जल्द देश की राजधानी दिल्ली में लगेंगे स्मार्ट मीटर
Smart meter की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल अक्टूबर महीने तक स्मार्ट मीटर लगने का कार्य शुरू भी हो जाएगा. नए आधुनिक बिजली मीटर एक्चुअल में उपभोक्ताओं के लिए बढ़िया साबित होने वाले है. साल 2024- 25 तक पूरे क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे. इसके बाद दिल्ली का यह हिस्सा एक पूर्ण डिजिटल यूटिलिटी मे तब्दील हो जाएगा.
तकरीबन 6 हजार करोड़ रुपये आएगा खर्च
नए स्मार्ट मीटर लगने के बाद चाहे बिल का भुगतान करना हो या फिर बत्ती गुल की सूचना सभी कार्य स्वयं को ही करने होंगे. BSES की कोशिश की जा रही है कि कम से कम लागत में ही स्मार्ट मीटरों की टेंडेंरिंग की जाए इसमें तकरीबन 5 हजार से 6000 करोड रुपए खर्च आने की उम्मीद जताई जा रही है. मीटर बनाने वाली प्रमुख कंपनियों की तरफ से पहले ही टेंडर को लेकर अपनी रुचि दिखाई जा चुकी है.