हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशख़बरी, अब गेहूं बिक्री के सिर्फ इतने घंटे बाद खाते में आएगा पैसा
चंडीगढ़ :- हरियाणा में 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है. केंद्र सरकार (Central Govt) द्वारा रबी सीजन में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,425 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. वहीं, सरकारी खरीद के दौरान किसानों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से मंडियों में खरीद की समुचित व्यवस्था का सूबे की नायब सैनी सरकार ने दावा किया है.
72 घंटे में मिलेगा पैसा
सीएम नायब सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर प्रदेश की अनाज मंडियों में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मंडियों में गेहूं बिक्री के 48 से 72 के दौरान किसानों के बैंक खातों में DBT से उनकी फसल का पूरा पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा. मंडियों में फसल लेकर आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी. मेरी फसल- मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड किसानों की फसल को ही सरकारी रेट पर खरीदा जाएगा.
किसानों के लिए सुविधाओं का इंतजाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं खरीद के लिए सभी जिला अधिकारियों को पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं. मंडियों में बारदाने की उचित व्यवस्था के साथ- साथ साफ- सफाई व पेयजल की व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं. किसानों के लिए मंडी गेट पर टेंट लगाकर विश्राम करने की व्यवस्था की गई है. किसानों के लिए विश्राम गृह का प्रबंध किया गया है. गर्मी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त वाटर कूलर लगाएं गए हैं.