हिसार न्यूज़

हरियाणावासियो के लिए आई बड़ी खुशखबरी, रामनवमी से हिसार एयरपोर्ट से उडान भरेंगी फ्लाइट्स

हिसार :-  हरियाणा के पहले एयरपोर्ट पर रामनवमी (6 अप्रैल) पर हिसार से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू हो सकती है। इसके लिए आज नागर विमानन महानिदेशालय भारत सरकार (DGCA) की टीम हिसार एयरपोर्ट का मुआयना कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) के बनाए सभी पैरामीटर को चेक कर रही है । जानकारी के अनुसार, हिसार एयरपोर्ट जहाजों के उड़ने के लिए तैयार है, इसका जायजा लेने को बुधवार दोपहर DGCA की एक 6 सदस्यीय टीम यहां पहुंची है। टीम गुरुवार को हिसार एयरपोर्ट को लाईसेंस जारी करने से पहले पैरामीटर को परखेगी। 6 सदस्यीय टीम में डीजीसीए के 2 और ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (बीसीएएस) के 4 सदस्य हैं। बता दें कि हरियाणा सरकार एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू करने को लेकर गंभीर है और रामनवमी पर अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट शुरू करने की योजना बना रही है। हरियाणा सरकार ने इसे लेकर केंद्र सरकार से संपर्क किया था, जिसके बाद DGCA की टीम हिसार पहुंची है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

hisar airport

5 महीने में दूसरी बार पहुंची DGCA टीम

हिसार एयरपोर्ट पर 5 महीने में दूसरी बार DGCA की टीम पहुंची है। इससे पहले 9 अगस्त 2024 को टीम ने यहां का निरीक्षण किया था। टीम ने तब एयरपोर्ट पर 11 घंटे निरीक्षण किया था और करीब 54 छोटी-बड़ी आपत्तियां दर्ज कराईं थी। इन सभी को दुरुस्त करने के बाद हिसार एयरपोर्ट के अधिकारियों ने दोबारा से DGCA को रिपोर्ट भेजी थी। अब DGCA की टीम दोबारा इन 54 प्वाइंटों को चेक करने आई है। साथ ही वह सिक्योरिटी पैरामीटर को भी जांचेगी। एयरपोर्ट से हवाई उड़ान को लेकर प्रदेश सरकार MOU कर चुकी है। जयपुर, अहमदाबाद, चंडीगढ़, अयोध्या और जम्मू के लिए हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर जनवरी 2024 में ही एमओयू हो चुके हैं।

एलायंस एयर कंपनी का घाटा हरियाणा सरकार उठाएगी 

दरअसल, हरियाणा सरकार का एलायंस एयर कंपनी से एमओयू साइन हो चुका है। हरियाणा से 5 राज्यों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। हरियाणा सरकार फ्लाइट संचालन में कंपनी का पूरा सहयोग करेगी, यहां तक कि कंपनी को अगर घाटा होता है तो सरकार ही इसे पूरा करेगी। अगर एयरपोर्ट से ट्रैफिक कम मिला तो सप्ताह में एक बार और अगर पूरे यात्री मिले तो एक दिन छोड़कर या सप्ताह में दो बार फ्लाइट शुरू की जा सकती है।

पीएम मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का टर्मिनस बनाया जाएगा। इसका टेंडर लग चुका है। इसका शिलान्यास पीएम नरेंद्र मोदी से कराया जाएगा। इतना ही नहीं फ्लाइट शुरू करने के दौरान हरी झंडी भी पीएम मोदी दिखा सकते हैं। रामनवमी पर सरकार हिसार से अयोध्या की फ्लाइट उड़ान स्कीम के तहत शुरू कर सकती है। इससे ना केवल हिसार के यात्री आएंगे बल्कि सस्ती फ्लाइट के लिए दिल्ली, पंजाब और राजस्थान तक के लोग यहां आकर फ्लाइट ले सकते हैं।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button