हरियाणा के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खुशखबरी ,अब नहीं देना होगा बिजली का बिल
नई दिल्ली :- देशभर में लोग अब पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का भरपूर लाभ उठा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य घर-घर तक सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा पहुंचाना है। हरियाणा के झज्जर जिले में उपायुक्त प्रदीप दहिया ने अंत्योदय और अन्य पात्र परिवारों से योजना का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की है। इसके तहत घरों की छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से वित्तीय सहायता दी जा रही है।
क्या है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत 29 फरवरी 2024 को की थी। इस योजना के लिए केंद्र सरकार ने ₹75,021 करोड़ का भारी-भरकम बजट निर्धारित किया है। योजना को 2026-27 तक पूरी तरह लागू करने का लक्ष्य है।
कितनी मिलती है सब्सिडी?
सामान्य श्रेणी के उपभोक्ताओं को मिलने वाली सब्सिडी इस प्रकार है:
-
1 किलोवाट: ₹30,000
-
2 किलोवाट: ₹60,000
-
3 किलोवाट: ₹78,000 (अधिकतम सीमा)
अंत्योदय उपभोक्ता इसके अलावा अतिरिक्त लाभ के पात्र हैं:
-
1 किलोवाट पर: ₹25,000 अतिरिक्त
-
2 किलोवाट पर: ₹50,000 अतिरिक्त
हालांकि, चाहे जितनी भी क्षमता का सौर पैनल लगवाया जाए, कुल सब्सिडी की सीमा अधिकतम ₹78,000 ही रहेगी।
कौन उठा सकता है लाभ?
यह योजना शहरी और ग्रामीण, दोनों क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए लागू है। अंत्योदय परिवारों को राज्य सरकार से अतिरिक्त सहायता भी प्राप्त होती है। आवेदन के लिए फैमिली आईडी का होना जरूरी है।
राज्य सरकार की ओर से इस योजना को प्रभावी बनाने के लिए UHBVNL की वेबसाइट (https://solarconnections.uhbvn.org.in) पर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चलाई जा रही है।
पात्रता के नियम
इस योजना के तहत वे उपभोक्ता पात्र हैं जिनकी सालाना आमदनी:
-
₹1,80,000 तक है: ₹25,000 प्रति किलोवाट तक की राज्य सब्सिडी (केवल 2 किलोवाट तक)
-
₹3,00,000 तक है: ₹10,000 प्रति किलोवाट तक की राज्य सब्सिडी (केवल 2 किलोवाट तक)
इसके साथ ही उन्हें केंद्र सरकार की सब्सिडी का भी लाभ मिलेगा। यानी कुल मिलाकर सोलर सिस्टम लगभग मुफ्त में लगवाया जा सकता है।
कितना सोलर सिस्टम लगवाना उचित?
-
150 यूनिट/माह तक की खपत: 1-2 किलोवाट का सिस्टम
-
150-300 यूनिट/माह: 2-3 किलोवाट का सिस्टम
-
300 यूनिट से अधिक: 3 किलोवाट से ऊपर का सिस्टम
कौन-कौन कर सकता है आवेदन?
इस योजना का लाभ सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं के साथ-साथ रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (RWAs) को भी मिल सकता है। वे अपने परिसरों में सोलर सिस्टम लगाकर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।
जागरूकता और सहूलियत
UHBVNL के एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन में योजना को तेजी से लागू किया जा रहा है। अब तक 300 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। निगम की ओर से उपभोक्ताओं को सोलर वेंडरों की जानकारी, बैंक लोन सुविधा और अन्य जरूरी सहायता भी दी जा रही है।
जल्द ही कैंप लगाकर लोगों को ऑन-द-स्पॉट सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस योजना के ज़रिए गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार अब बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने घरों को रोशन कर सकते हैं। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए https://pmsuryghar.gov.in और https://solarconnections.uhbvn.org.in पर विज़िट करें।