HBSE के दसवीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, हरियाणा बोर्ड आज से वितरित करेगा मार्कशीट
चंडीगढ़ :- सेकेंडरी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी आई है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी (HBSE) द्वारा मार्च 2023 के विद्यालय गुरुकुल की सेकेंडरी कक्षा Pass कर चुके परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र जल्द जारी किए जाएंगे. केवल उन परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए जाएंगे जिनके विषय में कंपार्टमेंट है, या जो विद्यार्थी परीक्षाओं मे अनुत्तीर्ण हुए हैं.
जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में भेजे जाएंगे प्रमाण पत्र
HBSE द्वारा गुरुकुल के सेकेंडरी परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र 8 August को सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में भेज दिए जाएंगे. प्रदेश के सभी सेकेंडरी School के मुखियाओ को इस बारे में सूचना दी जा चुकी है कि उनके गुरुकुल के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र 8 August को सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक और 9 अगस्त को सुबह 9:00 से शाम 4:00 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त कर सकते हैं.
प्राधिकृत पत्र साथ लाना अनिवार्य
HBSE भिवानी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर विद्यालय मुखिया स्वयं विद्यालय के प्रमाण पत्र लाने में असमर्थ है तो वह अपने विद्यालय के किसी दूसरे अध्यापक या प्राध्यापक को प्राधिकृत कर सकते हैं. प्राधिकृत पत्र साथ लाकर ही Teacher या प्राध्यापक बच्चों के सेकेंडरी प्रमाण पत्र ले सकते हैं. बिना प्राधिकृत पत्र के प्रमाण पत्र नहीं दिए जाएंगे. इसके अलावा स्वयंपाठी परीक्षार्थी के प्रमाण पत्र पंजीकृत Post के माध्यम से भेज दिए जाएंगे.
ऐसे विद्यार्थी किसी भी दिन ले सकते हैं प्रमाण पत्र
प्रवक्ता ने बताया कि जिला भिवानी के सेकेंडरी के प्रमाण पत्र शिक्षा बोर्ड के मुख्यालय कमरा नंबर 44 में वितरित किए जाएंगे. वहीं जिला पलवल और नूँह के जिन विद्यालयों को फिलहाल प्रमाण पत्र, अनुत्तीर्ण कार्ड या कंपार्टमेंट Card की आवश्यकता है तो वें किसी भी दिन आकर बोर्ड कार्यालय से अपना Card प्राप्त कर सकते हैं. अगर किसी परीक्षार्थी को जल्द अपना Secondary का प्रमाण पत्र चाहिए है तो वह हरियाणा बोर्ड मुख्यालय भीवानी से प्राप्त कर सकते हैं. जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से जल्द प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सकते.