कैथल जिले के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 25 हजार से अधिक की लोगों को होगा फायदा
कैथल :- अवैध कॉलोनियों को वैध करने के लिए ड्रोन के जरिए सर्वे किया जा रहा है. यह सर्वे 13 कॉलोनियों के लिए किया जा रहा है तथा इनमें से सात कॉलोनियों का सर्वे पूर्ण हो चुका है. इन कॉलोनियों को वैध करने के लिए नगर परिषद की तरफ से जिला पालिका आयुक्त को प्रस्ताव भेजा गया है. संभावना है कि नए साल 2024 में इन कॉलोनियों कों वैध कर दिया जाए. अगर ऐसा हो जाता है तो इसका लाभ 25 हजार से ज्यादा की आबादी को मिलेगा. बीते 8-10 सालों से यह कालोनियां वैध नहीं हो पाई है.
लगभग 50 करोड रुपए की राशि से किए जाएंगे काम
पहले भी इस बारे में सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था, मगर कुछ कर्मियों की वजह से फिर से सर्वे करने के आदेश दिए गए हैं. जुलाई महीने में वैध हुई शहर की 20 कॉलोनियों में विकास कार्यों का खाका बनकर तैयार हो गया है. करीबन 15 करोड़ रुपये की राशि से यहां काम शुरू किये जायेंगे. इनमें से साढ़े छह करोड़ रुपये के टेंडर तो लगाए भी जा चुके हैं. वहीं एक करोड़ रुपये से ज्यादा के जो काम हैं, उनकी Process को लेकर मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
जल्द शुरू होंगी मूलभूत सुविधाएं
जुलाई महीने में पंथ नगर, अमृतसरिया डेरा, शुगर मिल कॉलोनी पार्ट-टू, रणधीर कॉलोनी फेस-वन, डिफेंस कॉलोनी, एक्सटेंशन-वन, शहीद भगत सिंह कॉलोनी एक्सटेंशन, अर्जुन नगर एक्सटेंशन- वन, आक्सफोर्ड स्कूल कॉलोनी, शुगर मिल कॉलोनी पार्ट-तीन, शहीद भगत सिंह एक्सटेंशन फेस-टू, जनकपुरी एक्सटेंशन-वन, जनकपुरी एक्सटेंशन-तीन, जीवन राइस मिल के पीछे वाली कॉलोनी, हेरिटेज स्कूल के पास कॉलोनी, मायापुरी कॉलोनी एक्सटेंशन, ओशोपुरम विस्तार, सच कैंटीन के पीछे वाली कॉलोनी, ओशो पुरम, राधा स्वामी सत्संग भवन- टू कॉलोनी के पास, कपिल नगर कॉलोनी को वैध कॉलोनी का दर्जा दिया गया था. अब इन कॉलोनियों में जल्द ही मूलभूत सुविधाओं की भी शुरुआत हो जाएगी.
सात कॉलोनियों का Survey हो चुका है पूरा
उम्मीद लगाई जा रही है कि यह काम January महीने से शुरू हो जाएगा. नगर परिषद के साथ-साथ पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से भी यहां सीवरेज, पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए Estimate तैयार कर लिया गया है. फिलहाल जिन कॉलोनियों का सर्वे किया जा रहा है उनमें मलिक नगर, अर्जुन नगर विस्तार-एक, खनौरी रोड, बसंत विहार, डिफेंस कॉलोनी एक्सटेंशन, रुद्र एनक्लेव, वसंत विहार कॉलोनी, कपिल नगर कॉलोनी, स्टार सिटी कॉलोनी, शक्ति नगर पार्ट वन, रणधीर कॉलोनी, सैनी कॉलोनी, देवीगढ़ कॉलोनी फेज वन कॉलोनी शामिल है. इनमें से सात कॉलोनियों का Survey पूरा हो चुका है.