रेवाड़ी न्यूज़

हरियाणा में खाटूश्याम भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी, फाल्गुन मेले के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन

रेवाड़ी :- हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने बड़ी सौगात दी है. खाटूश्याम मेले में अतिरिक्त भीड़- भाड़ को देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें संचालित करने का फैसला लिया है. इनमें रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी और मदार- रोहतक- मदार ट्रेन शामिल हैं. इन ट्रेनों का नारनौल, अटेली, निजामपुर इत्यादि स्टेशनों पर 2- 2 मिनट का ठहराव रहेगा.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Who is Khatu Shyam

रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी– रींगस स्पेशल ट्रेन एक मार्च से 16 मार्च तक (16 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 09638, रींगस- रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा एक मार्च से 16 मार्च तक (16 ट्रिप) रींगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी.

मदार- रोहतक- मदार स्पेशल रेलसेवा

कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 09639 मदार- रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 16 मार्च तक (20 ट्रिप) मदार से रोजाना साढ़े 4 बजे रवाना होकर 12.50 बजे रोहतक पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09640, रोहतक- मदार स्पेशल ट्रेन 25 फरवरी से 16 मार्च तक (20 ट्रिप) रोहतक से प्रतिदिन 13.20 बजे रवाना होकर 22.35 बजे मदार पहुंचेगी. बीच रास्ते यह ट्रेन किशनगढ, नरेना, फुलेरा, रेनवाल, बधाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, भगेगा, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाडी, गोकलगढ, झज्जर एवं अबोहर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहराव करेगी. इस ट्रेन में में 07 साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 09 डिब्बे होगें.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button