Haryana CET Exam का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, HSSC ने जारी किया ये बड़ा नोटिस
पंचकुला :- हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. लंबे समय से युवा Haryana CET Exam के स्क्रीनिंग टेस्ट के इंतजार में थे. लगातार खबरें भी आ रही थी कि परीक्षाएं जल्द शुरू होने वाली है. ऐसे में आपको बता दें कि एक बड़ी Update सामने आ रही है. जल्द ही ग्रुप सी के 32000 पदों पर नियुक्ति के लिए Screening Test शुरू होने वाले हैं. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इसके बारे में अधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है.
लगभग 12 हज़ार पदों के लिए होगी लिखित परीक्षा
आपको बता दें कि HSSC की तरफ से आयोजित होने वाली परीक्षाओं का Schedule जारी किया गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप सी के 13 श्रेणियों के लगभग 12 हजार पदों के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन पदों के लिए 24 और 25 जून को परीक्षा आयोजित की जाएगी. आयोग की तरफ से कहा गया है कि पदों के चार गुना उम्मीदवारों को ही परीक्षा में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा लेकिन विशेष बात यह है कि इन पदों के लिए 4 गुना से भी कम उम्मीदवार उपलब्ध है.
पहले चरण में इन पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा
उम्मीदवारों की संख्या कम होने के चलते इन सभी पदों की परीक्षा पंचकूला में ही आयोजित होगी. स्क्रीनिंग टेस्ट के पहले चरण में नर्स, स्टाफ नर्स, जूनियर कोच, निदेशक शारीरिक शिक्षा, इलेक्ट्रीशियन, एएलएम, शिफ्ट अटेंडेंट, ट्यूबवेल आपरेटर, जूनियर मैकेनिक (इलेक्ट्रिकल), प्लांट अटेंडेंट, इलेक्ट्रीशियन, टेक्निकल इलेक्ट्रीशियन, वीएलडीए, माडलर, एमपीएचडब्ल्यू (फीमेल), डिस्पेंसर आयुर्वेदिक, प्रयोगशाला सहायक, प्रयोगशाला तकनीशियन, डार्क रूम अटेंडेंट, ईसीजी तकनीशियन और वर्क सुपरवाइजर,रेडियोग्राफर, रेडियोग्राफर/अल्ट्रासाउंड तकनीशियन, एक्सरे तकनीशियन, डेंटल हाइजिनिस्ट,नेत्र सहायक, आपरेशन थियेटर सहायक के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन होगा.
सफल उम्मीदवारों की कराई जाएगी Joining
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है 24 और 25 जून को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होने जा रही है. शेष परीक्षाओं के लिए भी जल्दी शेड्यूल जारी किया जाएगा. चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं में जो भी उम्मीदवार पास होंगे उन्हें जॉइनिंग दे दी जाएगी. परीक्षा के बारे में HSSC अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि यह परीक्षा 97.5 अंकों की होगी, जबकि 2.5 अंक सामाजिक- आर्थिक आधार पर दिए जाएंगे. किसी भी स्थिति में किसी भी Aspirant को अनुभव या सामाजिक- आर्थिक आधार के 2.5 अंक से ज्यादा अंकों का लाभ नहीं दिया जाएगा.
Hsssc