नई दिल्ली
आम जनता के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब सिर्फ इतने रूपए में ले सकेंगे गैस सिलेंडर
नई दिल्ली :- एक अच्छी खबर सामने आई है। महीने की सातवें दिन यानी 7 अप्रैल को हुए कई बदलावों में से एक बदलाव एलपीजी गैस सिलेंडर का भी है और आज इसके दाम बदल गए हैं। नए रेट के मुताबिक 19 किलोग्राम वजन वाली कैटेगरी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 45 रुपये तक की कटौती की गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता तक इसके दाम कम हुए हैं।
कमर्शियल गैस सिलेंडर के नए दाम
इंडियन ऑयल की ओर से जारी नई कीमतों के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम वजन वाली कैटेगरी के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम आज यानी 7 अप्रैल से 1762 रुपये हो गए हैं। जबकि पहले ये 1803 रुपये थे। यानी दिल्ली में सिलेंडर 41 रुपये सस्ता हो गया है। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 44.50 रुपये सस्ता हो गया है। जिसके बाद नई कीमत 1913 रुपये से घटकर 1868.50 रुपये हो गई है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1714.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1755.50 रुपये थी। यानी 41 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1924 रुपये हो गई है, जो पहले 1965 रुपये थी। यानी यहां भी 41 रुपये सस्ता हो गया है।
एलपीजी सिलेंडर की कीमत स्थिर
हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।