गुरुग्राम न्यूज़

गुरुग्राम वासियो के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इन 6 नए जगह पर बनेंगे STP प्लांट

गुरुग्राम, Gurugram News :- हरियाणा के गुरुग्राम जिले में अगले साल यानी 2024 तक नया सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है. STP के निर्माण कार्य की शुरुआत गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) की तरफ से कर दी गई है. आपको बता दें कि 6 नए एसटीपी बनाए जाने हैं, फिलहाल गुरुग्राम में छह एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) हैं, जो 408 MMLD की क्षमता रखते है.बहरामपुर में 170 एमएलएडी क्षमता का STP बनाया गया है. धनवापुर में 218 एमएलडी का तथा जहाजगढ़में 20 एमएलडी क्षमता का सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gurugram railway station

तेजी से बढ़ रही जनसंख्या STP और सीवर लाइनों पर बढ़ा रही Pressure

तेजी से बढ़ रही जनसंख्या एसटीपी और सीवर लाइनों पर भी दबाव बढ़ा रही है. सीवर लाइनों के Overflow होने से रिहायशी इलाकों में समस्या पैदा हो रही हैं.सभी बड़े एसटीपी GMDA के अंडर आते हैं. इनमें सीवर के पानी को Treat किया जा रहा है और इसकी Monitoring जीएमडीए कार्यालय स्थित कंट्रोल सेंटर से फ्लो मीटर से की जा रही है. शहर के ज्यादातर सेक्टरों में जीएमडीए की Main सीवर Line बिछाई जा चुकी है. नये गुरूग्राम की सोसायटियों को भी सीवर Network से Connect किया जा रहा है.

मानेसर में बनेगा 25 एमएलडी एसटीपी

बहरामपुर में 100 एमएलडी का एक नया एसटीपी 2024 के आखिर तक शुरू हो जाएगा. इसके बाद बहरामपुर एसटीपी की कुल क्षमता 270 एमएलडी हो जाएगी. धनवापुर में 218 एमएलडी का एसटीपी स्थित है. यहाँ एक और 100 एमएलडी एसटीपी लगाया जाएगा. जिसके बाद, इसकी कुल क्षमता 318 एमएलडी हो जाएगी. मानेसर में 25 एमएलडी एसटीपी बनाया जा रहा है , जिसका 60 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है.

बजघेड़ा में बनेगा दो एमएलडी का एसटीपी

सेक्टर 7 दौलताबाद गांव में 350 एमएलडी का एसटीपी बनाया जाएगा. पहले चरण में 100 एमएलडी के एसटीपी का निर्माण किया जाएगा. मानेसर में 40 एमएलडी क्षमता का एक और नया एसटीपी बनाया जाएगा. बजघेड़ा में दो एमएलडी का एसटीपी तैयार किया जाएगा. जीएमडीए के सीईओ पीसी मीना ने बताया कि नए एसटीपी का निर्माण जीएमडीए द्वारा किया जाएगा. नया एसटीपी अगले वर्ष के Last तक तैयार हो जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button