हरियाणा मे बस यात्रियों को बड़ी राहत, अब सीधे नोएडा एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेंगी हरियाणा रोडवेज बसें
चंडीगढ़ :- हरियाणा के प्रमुख शहरों से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) से सीधी कनेक्टिविटी होगी. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में काफी सुविधा होगी. इस विषय में हरियाणा रोडवेज और नोएडा इंटरनेशनल द्वारा एक समझौते पत्र (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं. इससे हरियाणा के कई जिलों के नागरिकों को काफी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.
इन शहरों से होगी कनेक्टिविटी
इस समझौते के तहत, अब हरियाणा के प्रमुख शहरों जैसे पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिसार, नारनौल, पानीपत और अंबाला से नोएडा एयरपोर्ट के लिए रोडवेज बसों की शुरुआत होगी. अप्रैल 2025 से नोएडा एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू हो जाएंगी. इसके बाद, रोडवेज बसों का संचालन शुरू हो जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और उत्तराखंड परिवहन के बीच भी इसी प्रकार का एक एमओयू साइन हो चुका है.
अन्य जिलों का भी हो रहा सर्वे
इस कदम को साझेदारी क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है. यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित नोएडा एयरपोर्ट से दिल्ली- एनसीआर और हरियाणा सहित अन्य पड़ोसी राज्यों को ट्रांसपोर्टेशन का नया विकल्प मिलेगा. देश का यह पहला ट्रांसिट हब भी बनने वाला है. सरकार द्वारा फिलहाल प्रदेश के 10 जिलों को प्राथमिकता दी गई है, लेकिन आंतरिक हरियाणा के जिलों का भी सर्वे हो रहा है.
अधिकारियों को उन जिलों की पहचान करने के निर्देश दिए गए हैं जहां पर भूमि उपलब्ध है, जहां भविष्य में औद्योगिक विकास की संभावनाएं हैं. इस रिपोर्ट के आधार पर भविष्य में कुछ और टाउनशिप भी जोड़ी जा सकती है.