HSSC CET मुख्य परीक्षा का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों को बड़ी राहत, अब बिना लिस्ट के डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
पंचकूला :- हरियाणा में विद्यार्थी पिछले काफी समय से HSSC CET Mains परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. जैसा कि आपको पता है कि अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया था कि 15 June को 4 गुना अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी जाएगी. 16 जून तक भी इसकी List जारी नहीं की गई. इस बारे में भोपाल सिंह खदरी से बातचीत के दौरान पूछा गया कि अभी तक भी 4 गुना अभ्यर्थियों की सूची जारी क्यों नहीं हुई है.
इन अभ्यर्थियों के पास जाएगा Admit Card का नोटिस
अध्यक्ष ने कहा कि जिन पदों के लिए उम्मीदवारों की संख्या 4 गुना या इससे कम है, उनकी सूची जारी करने की आवश्यकता नहीं है. उनको तो महज एक Line का Notice जारी किया जाएगा कि वे सभी परीक्षा के लिए योग्य है और अपना Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि Dark Room Attendant जैसे 3 पदों के लिए उम्मीदवार शायद ज्यादा है, इसीलिए उन उम्मीदवारों को मैसेज जाएगा कि वे अपना Admit Card डाउनलोड कर ले.
इस वजह से हुई 4 गुना अभ्यर्थियों की List में देरी
सार्वजनिक Notice पर कटऑफ की जानकारी दी गई है. उन्होंने बताया कि डार्क रूम अटेंडेंट जैसे पदों के लिए जो उम्मीदवारों की योग्यता चेक की गई, तो कुछ उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता कुछ और ही मिली. इसी वजह से चेकिंग में समय लग गया. इस वजह से 4 गुना कैंडिडेट की कटऑफ अभी तक भी जारी नहीं की जा सकी है. जैसे ही चेकिंग पूरी हो जाएगी, अभ्यार्थियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी.
[email protected]