फाइनेंस

आम जनता को बड़ी राहत, अब बैंक अकाउंट में पैसे ना होने पर ऐसे कर सकेंगे UPI पेमेंट

नई दिल्ली :- देश में लोग पैसे ट्रांसफर करने के लिए बहुत तेजी के साथ UPI का रुख कर रहे हैं. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के अनुसार, दिसंबर 2024 में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) ट्रांजैक्शंस 16.73 बिलियन के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गए, जो नवंबर के 15.48 बिलियन ट्रांजैक्शन से 8 फीसदी ज्यादा है. UPI की बढ़ती लोकप्रियता के साथ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूजर्स भी अब खरीदारी करने के लिए डिजिटल पेमेंट का ऑप्शन चुन रहे हैं. दरअसल, UPI पेमेंट करने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना आसान और परेशानी मुक्त है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

upi 2

 UPI के साथ क्रेडिट कार्ड कैसे करें लिंक?

    • ऐप डाउनलोड करें: अगर आप UPI के जरिए ट्रांजैक्शन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको भारत इंटरफेस फॉर मनी (BHIM) ऐप इंस्टॉल करना होगा.
    • क्रेडिट कार्ड लिंक करें : अपने क्रेडिट कार्ड को UPI-इनेबल्ड क्रेडिट कार्ड में जोड़ने के लिए, UPI ऐप खोलें और ‘add payment method’ सेक्शन पर जाएं. यहां क्रेडिट कार्ड ऑप्शन चुनें और अपने कार्ड में लिखे हुए क्रेडिट कार्ड नंबर, CVV और एक्सपायरी डेट जैसी डिटेल्स जोड़ें. कार्ड डिटेल्स जोड़ने के बाद, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा.
    • UPI ID बनाएं : अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट को लिंक करने के बाद, अपने क्रेडिट कार्ड के साथ UPI ID बनाएं. UPI ID एक यूनिक नंबर होता है, जो नंबर्स, लेटर्स और सिम्बल्स का कॉम्बिनेशन होता है. आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी यह ID आपको UPI के जरिए पैसे का भुगतान करने और प्राप्त करने में मदद करेगी. अपनी UPI ID चेक करने के लिए, ऐप में प्रोफाइल सेक्शन में जाएं और ‘UPI ID’ चुनें.

कैसे करें पेमेंट?

क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट करने के लिए, QR कोड स्कैन करें या ‘Pay Phone Number’ या ‘Pay Contacts’ जैसे ऑप्शंस चुनें और उसके बाद अपनी UPI ID दर्ज करें या अपने ऐप पर संबंधित पेमेंट ऑप्शंस चुनें. आप ‘self-transfer’ का ऑप्शन भी चुन सकते हैं, जो आपको एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है.

Parbhat Singh

प्रिय पाठको मेरा नाम प्रभात कुमार है. मैं जनवरी 2023 से KhabriExpress.in पर वेब स्टोरी बनाता हूँ. मुझे वेब स्टोरी बनाना बेहद पसंद है. मुझे विश्वास है की मेरे दवारा बनाई गई वेब स्टोरीज आपको अच्छी लग रही होंगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button