Bijali Bill: आम जनता को बड़ी राहत, अब किस्तों में जमा किया जा सकेगा बकाया बिजली बिल
पंजाब, Bijali Bill :- राज्य सरकार आए दिन नागरिकों की सुविधाओं के लिए नई- नई Scheme बना रही है. पंजाब सरकार राज्य के विकास के लिए नागरिकों को शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली से जुड़ी सभी सुविधाएं मुहैया करवाने में लगी हुई हैं. पंजाब के CM भगवंत मान ने हाल ही में बिजली चोरी करने वाले लोगों को बड़ी राहत दी है. पंजाब सरकार ने बिल की अदायगी के लिए बिजली चोरी करने वाले डिफाल्टरो को बेहतरीन अवसर दिया है.
सरकार ने लागू की OTS योजना
CM भगवंत मान ने बिजली चोरी करने वाले डिफॉल्टरो को राहत देते हुए कहा कि अब बिजली उपभोक्ताओं को बिजली की अदायगी के लिए किश्तो का विकल्प भी दिया जाएगा. जिसके तहत उपभोक्ता 1 वर्ष में 4 किस्तों के माध्यम से Bill की राशि का भुगतान कर सकते हैं. बिजली डिफाल्टरो पर नजर रखने के लिए CM ने वन टाइम सेटेलमेंट (OTS) योजना की शुरुआत की है. जिससे बिजली चोरी करने वालों पर नजर रखी जाएगी.
आर्थिक तंगी के कारण नहीं कर पाते Bill का भुगतान
बहुत सारे बिजली उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति के कारण या किसी अन्य कारण से बिजली Bill का भुगतान नहीं किया और उनका बिजली कनेक्शन काट दिया गया हो और लाख कोशिशों के बावजूद भी यदि बिजली उपभोक्ताओं को फिर से कनेक्शन नहीं मिल रहा हो तो OTS योजना के तहत उपभोक्ता लेट पेमेंट के आधे ब्याज के साथ बिजली बिल का भुगतान कर Connection ले सकते है. CM भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम बिजली बिल का भुगतान न करने वाले बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए OTS यानी ‘वन टाइम सेटलमेंट’ योजना लेकर आए है.
6 महीने से कम अंतर वालों से नहीं लिया जाएगा कोई पैसा
CM ने कहा कि बहुत सारे परिवार ऐसे हैं, जो बिजली बिल चुकाने में असमर्थ होते है. जिस वजह से उनका बिजली Connection काट दिया जाता है तो ऐसे उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा एक ओर मौका दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि औद्योगिक उपभोक्ताओ के लिए OTS योजना 3 महीने तक लागू रहेगी. OTS योजना के तहत Late पेमेंट करने वालों से अब 18 की बजाय 9 फीसदी साधारण ब्याज से बिल की अदायगी की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि कनेक्शन कटने से लेकर नया कनेक्शन जुड़ने के बीच यदि 6 महीने से कम का अंतर है तो उनसे कनेक्शन के लिए कोई पैसा नहीं लिया जाएगा.