जींद से दिल्ली सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, Railway ने फिर से शुरू की यह दो ट्रेनें
चंडीगढ़ :- हरियाणा में दिल्ली बठिंडा रेलवे ट्रैक पर सर्दी में धुंध की वजह से दिसंबर महीने से दिल्ली जींद के बीच बंद पड़ी चार ट्रेनों में से दो ट्रेनें शनिवार से शुरू कर दी गई. बता दे कि जींद से दिल्ली के बीच चलने वाली इन Passenger Train’s के दोबारा से शुरू होने पर यात्रियों को काफी राहत मिली है. पहले इन ट्रेनों को 25 January को बहाल किया जाना था, परंतु Railway की तरफ से 24 January की शाम को ही Notification जारी कर 25 February तक इस अवधि को बढ़ा दिया गया था.
फिर से शुरू की गई यह दो ट्रेनें
शनिवार से जो दो ट्रेनें बहाल हुई है, उसमें ट्रेन नंबर 04424 जींद- दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 7:05 पर जींद से चलती है, जो बिशनपुरा, किनाना, जुलाना, लखन माजरा व समर गोपालपुर होते हुए सुबह 8:12 पर रोहतक पहुंची है. इसके बाद 2 मिनट के लिए यहां ट्रेन का ठहराव होता है. उसके बाद यह ट्रेन बहादुरगढ़, मुंडका, मंगोलपुरी दया बस्ती होते हुए सुबह 10:30 बजे के बाद दिल्ली पहुंचती है.
यात्रियों को मिलेगा लाभ
ट्रेन नंबर 04431 पुरानी दिल्ली से शाम 3:40 पर चलेगी, जो रोहतक जुलाना होते हुए Jind जंक्शन से होते हुए रात को 9:05 पर जाखल जंक्शन तक जाएगी. दोनों ट्रेनों के चलने से रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा. ट्रेनों के बंद होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था जिस वजह से वह बसों या अन्य वाहनों से जाने के लिए मजबूर हो गए थे.