Bank Privatisation: बैंक में अकाउंट रखने वालो के लिए बड़ा झटका, वित्तमंत्री ने किया बड़ा ऐलान
नई दिल्ली :- देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने हाल ही में Government बैंक को लेकर एक बहुत बड़ा ऐलान किया है. मोदी सरकार ने देश के बहुत से सरकारी बैंकों का निजीकरण किया था. जल्द ही सरकार इस साल भी एक और सरकारी बैंक को Private Bank बनाने जा रही है. इस पर तेजी से काम किया जा रहा है. आइए जानते हैं कि कौन सा बैंक है जिसको जल्द ही सरकार द्वारा प्राइवेट बैंक में बदल दिया जाएगा.
जल्द होगा एक सरकारी Bank का निजीकरण
कुछ समय पहले मोदी सरकार ने देशभर के कई बैंकों का निजीकरण किया था. इस साल भी सरकार एक और बैंक को Private बनाने जा रही है. अगर आपका भी खाता सरकारी Bank में है तो आपको भी पता होना चाहिए कि सरकार कौन से बैंक का प्राइवेटाइजेशन करने वाली है. दीपम सचिव ने जानकारी देते हुए कहा है कि आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की निजीकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है.
मीडिया में आई खबरों को किया खारिज
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को बताया है कि आईडीबीआई बैंक के विनिवेश की प्रक्रिया निर्धारित रणनीति बिक्री प्रक्रिया के अनुसार चल रही है. केंद्र सरकार ने मीडिया में आई कुछ खबरों को भी खारिज कर दिया है. खबरों में बताया जा रहा था कि आईडीबीआई का विनिवेश टल सकता है.
हाल ही में दीपम सचिव ने किया ट्वीट
दीपक लॉक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के निवेशक हैं. उन्होंने बताया है कि बैंक में हिस्सेदारी की बिक्री अभिरुचि पत्र के चरण से आगे निकल गई है. दीपम सचिव तुहीन कांत पांडे ने हाल ही में Tweet करके बताया है कि विभिन्न एओआई मिलने के बाद Bank में लेनदेन अब निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही आगे बढ़ेगा.
बैंक में एलआईसी की भी है 61% हिस्सेदारी
जनवरी के शुरुआती दौर पर सरकार को आईडीबीआई बैंक में उसकी तथा LIC की करीब 61 फ़ीसदी हिस्सेदारी की रणनीति बिक्री के लिए काफी सारी बोलियां मिली थी.
सरकार की कितनी है इसमें हिस्सेदारी
अगर हम सरकार की हिस्सेदारी की बात करें तो IDBI बैंक में सरकार की कुल 30.48 फ़ीसदी और एलआईसी की 30.24 फीसदी हिस्सेदारी समेत कुल 60.75 फ़ीसदी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अक्टूबर में संभावित खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की थी. परंतु अगर हम अब की बात करें तो हाल ही में इस बैंक में सरकार और एलआईसी दोनों के मिलाकर लगभग 94.72 फीसद हिस्सेदारी है.