हरियाणा बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ा झटका, HBSE ने अंकों कों लेकर बदला ये पैटर्न
भिवानी :- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक तरफ जहां पास फार्मूले में अतिरिक्त अंकों को जोड़कर 33% अंक लेने के फार्मूले को मंजूरी दे दी गई, जिस वजह से दसवीं कक्षा में विद्यार्थियों के लिए पास होने की राह पहले से और भी आसान हो गई. इसके विपरीत, अब आंतरिक मूल्यांकन में ज्यादा नंबर लेना परीक्षार्थियों के लिए बड़ी चुनौती साबित होने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया कि आंतरिक मूल्यांकन में अंकों कों लेकर बोर्ड की तरफ से एक नया पैटर्न बनाया गया है.
आंतरिक मूल्यांकन का लागू हो सकता है यह नया पैटर्न
इस पैटर्न के तहत अब विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यांकन में बढ़िया नंबर लेने के लिए ना केवल प्रोजेक्ट बनाने होंगे, बल्कि क्लासरूम गतिविधियों में भी भाग लेने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा अटेंडेंस भी दर्ज करवानी होगी. आंतरिक मूल्यांकन में 6 माही परीक्षा और टेस्ट के नंबरों को भी शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, अब विद्यार्थियों की क्षमता मापन पर फोकस रखते हुए प्रतिस्पर्धात्मक प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं.
प्रश्न पत्रों में बढ़ाई गई प्रतिस्पर्धात्मक क्वेश्चन के परसेंटेज
प्रश्न पत्र में इनकी संख्या 30% से बढ़कर 50% करने की भी योजना है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से राय और सुझावों के बाद ही नौवीं से लेकर 12वीं तक प्रश्न पत्रों में बड़ा बदलाव करने को लेकर तैयारी की जा रही है. बता दे कि आंतरिक मूल्यांकन को जैसे बोर्ड के नए पास फार्मूला में जरूरी बनाया गया है, वैसे ही इसके प्रारूप में बदलाव किया जाना भी बेहद जरूरी है.