चंडीगढ़

हरियाणा में नौकरी की तलाश कर रहे युवकों को बड़ा झटका, अभी ग्रुप-डी की भर्ती के लिए करना होगा इतना इंतजार

चंडीगढ़ :- हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं को अभी निकाय चुनाव तक रुकना पड़ेगा। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) की टीमों ने प्रदेशभर का दौरा कर परीक्षा केंद्रों का चयन तो कर लिया है लेकिन दसवीं तथा 12वीं की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी होने की वजह से अभी सीईटी की तारीख घोषित नहीं की जा रही है।

exam center student

CET के लिए बढ़ सकता है युवाओं का इंतजार

नगर निगम के चुनाव (Haryana Local Body Elections) और बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से सीईटी के लिए युवाओं का इंतजार बढ़ सकता है। हरियाणा में दो मार्च और नौ मार्च को शहरी निकाय चुनाव हैं, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर जिलों में चुनावी आचार संहिता लगी हुई है। चुनाव आचार संहिता के दौरान अगर एचएसएससी परीक्षा कार्यक्रम का एलान करता है, तो विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर कोर्ट जा सकते हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी कांग्रेस करीब 25 हजार भर्तियों के परीक्षा परिणाम पर रोक लगवाने को लेकर कोर्ट चली गई थी।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

सरकार ने हाईकोर्ट में 2024 में सीईटी कराने का किया था दावा

ऐसे में आयोग अथवा सरकार किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। युवाओं की परेशानी यह है कि राज्य में सीईटी की लगातार आगे खिसक रही है। इससे पहले हरियाणा सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दावा किया गया था कि दिसंबर 2024 में सीईटी कराया जाएगा।

आयोग ने परीक्षा केंद्रों के लिए जारी की गाइडलाइन

स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय परिसर, तकनीकी विश्वविद्यालय, एनआईटी, पालिटेक्निक, आइटीआई, बीएड कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाने पर एचएसएससी विचार कर रहा है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्र भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में स्थित नहीं होंगे। कक्षाओं में प्रकाश व्यवस्था और फर्नीचर की व्यवस्था तथा रोल नंबर डिस्प्ले बोर्ड देखे गए हैं। एक परीक्षा केंद्र में सिर्फ 24 अभ्यर्थी ही बैठ सकेंगे। यदि संभव हुआ तो एक डेस्क पर एक ही अभ्यर्थी बैठाया जाएगा

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे