आम जनता को बड़ा झटका, जल्द महंगे हो सकते है मोबाइल रिचार्ज प्लांस
टेक डेस्क :- जैसा की आपको पता है कि अभी देश में चुनाव चल रहे हैं, खबरें सामने आ रही है कि चुनाव के बाद टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि की जा सकती है. जानकारी सामने आ रही है कि टेलिकॉम कंपनियों की तरफ से टैरिफ प्लान में वृद्धि को लेकर सभी तैयारियां तेजी से की जा रही है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है.
टेलीकॉम कंपनियों की तरफ से महंगे किए जाएंगे रिचार्ज प्लान
माना जा रहा है कि पोस्टपेड के साथ-साथ कंपनी की तरफ से प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमतों में भी वृद्धि की जा सकती है. यह वृद्धि शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों में देखने को मिलने वाली है, अब आपको इंटरनेट चलाने के लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. मोबाइल रिचार्ज कंपनियों की तरफ से कम से कम 25 परसेंट तक की वृद्धि रिचार्ज प्लान की कीमतों में की जा सकती है. जब टेलीकॉम कंपनियों से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, तो उनका कहना है कि प्रति यूजर औसत रिवेन्यू को बढ़ावा देने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है.
इतने महंगे हो जाएंगे रिचार्ज प्लान
अगर साधारण भाषा में कहा जाए, तो एक यूजर पर जितना खर्च किया जा रहा है उतनी इनकम नहीं हो पा रही है. ऐसे में अब आपको ₹200 के रिचार्ज प्लान के बदले ₹250 का भुगतान करना पड़ सकता है, ऐसे ही ₹500 वाला रिचार्ज अब आपको 125 रुपए महंगा पड़ने वाला है. वहीं भारतीय एयरटेल की तरफ से बेस्ड प्राइस में ₹29 का इजाफा किया जा सकता है, ऐसे भी कई खबरें सामने आ रही है. इसी प्रकार जियो की तरफ से ₹26 बढ़ाए जा सकते हैं.