TATA के लाखो ग्राहकों को बड़ा झटका, कंपनी ने अचानक बंद की अपनी ये शानदार Car
ऑटोमोबाइल :- देश की तीसरी No.1 कार निर्माता कंपनी Tata Motors अपने पोर्टफोलियो को समय- समय पर Update करती रहती है. कंपनी ने सितंबर 2022 में Nexon, Nexon EV, Harrier और Safari जैसी कारों का Jet Edition किया था. इसके माध्यम से कंपनी अपने ग्राहकों को ज्यादा Comfort और Luxury देना चाहती है. परंतु आपको बता दें कि टाटा ने अब अपनी Nexon Jet Edition को अपनी Website से हटा दिया है. ऐसे में जो खरीददार Nexon को Premium Look में चाहते थे, अब वह उसे नहीं खरीद सकते हैं.
टाटा ने बंद किया Nexon Jet Edition
आपको बता दें कि Tata Motors ने Nexon Jet Edition को 12.13 लाख रुपए की कीमत से Launch किया था. इस कीमत पर यह एक बढ़िया कार थी. इसे पेट्रोल और डीजल Engine के साथ मैन्युअल और AMT Gear Box के साथ उपलब्ध कराया गया था. इसके साथ ही अगर Exterior की बात करें तो इसमें ड्यूलटोन ब्रोंज एक्सटीरियर कलर, सिल्वर स्किड प्लेट, ब्लैक एलॉय व्हील्स और ड्यूलटोन डैशबोर्ड जैसे एलिमेंट दिए हुए थे. इसके Features List में वायरलेस फोन चार्जर के साथ फ्रंट वंटीलेटेड Seats ऑटो डिमिंग, IRVM AQI Display के साथ Air Purifiers, ऑटोमैटिक हेडलैंप, Rain सेंसिंग, क्रूज कंट्रोल और Electric Sunroof शामिल है.
इंजन और पावर
इसके साथ ही यदि Tata Nexon के Engine और Power की बात करें तो इसमें दो टर्बोचार्जर इंजन -1.2 L पेट्रोल और 1.5 L डीजल के विकल्प मिलते थे. इसका 1.2 लीटर 3 – सिलेंडर Petrol Engine 120 PS की पावर और 17Nm का टॉर्क पैदा करता था. जबकि आपको बता दें कि 1.5 लीटर डीजल इंजन 110 PS की Power और 260Nm का टॉर्क पैदा करता था. दोनों इंजन सिक्स स्पीड मैनुअल या 6- Speed Automatic Manual ट्रांसमिशन के साथ आते थे. परंतु अब TATA ने अपनी इस गाड़ी को अपनी official website से भी हटा दिया है.