Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
रेवाड़ी न्यूज़

रेवाड़ी रेल यात्रियों को बड़ा झटका, रेवाड़ी- लोहारू रेल मार्ग पर 4 पैसेंजर गाड़ियां बंद

महेंद्रगढ़ :- यात्री कृपया ध्यान दें 7 से 19 फरवरी के बीच यदि किसी यात्री को Train से कहीं आना या जाना है, या जो यात्री काम के सिलसिले में प्रतिदिन Train से सफर करते हैं तो उनके लिए Railway प्रशासन की तरफ से खास खबर आई है. जोधपुर के पास स्थित रेलवे लाइन का मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिस वजह से रेवाड़ी- लोहारू रेल मार्ग पर 7 फरवरी से 19 फरवरी तक 4 पैसेंजर Rail गाड़ियां बंद कर दी गई है. इसलिए कही भी जाने से पहले ट्रेन का समय जान ले.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

RAIL 1

जोधपुर रेल लाइन का कार्य चलने के कारण कुछ ट्रेने रहेगी बंद

भारतीय रेल नेटवर्क बड़े रेल नेटवर्क में से एक है जिस कारण समय- समय पर सतत रूप से इस पर कार्य चलते रहते है. कभी किसी रेलवे लाइन का मरम्मत कार्य तो कभी किसी नई रेलवे लाइन को बिछाने से संबंधित कार्य चलता रहता है. जानकारी के लिए बता दे कि जोधपुर के पास Rail लाइन का कार्य चलने के कारण कुछ पैसेंजर गाड़ियां बंद कर दी गई है. जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है. बंद होने वाली गाड़ियों में सीकर- रेवाड़ी, रेवाड़ी- सीकर, रेवाड़ी- जोधपुर और जोधपुर- रेवाड़ी गाड़ियां शामिल है. ये सभी ट्रेने 7 से 19 February तक बंद रहेगी.

कहीं जाने से पहले यात्री कर ले पूरी तरह से जांच

इन बंद Rail गाड़ियों के अलावा महेंद्रगढ़ से सुबह 9:15 बजे जोधपुर एक्सप्रेस जाने वाली गाड़ी 19 फरवरी तक डेगाना- दिल्ली के बीच आवागमन करेगी. इसलिए 7 फरवरी से 19 फरवरी तक कहीं पर भी जाने से पहले एक बार रेलवे काउंटर से पूछताछ अवश्य करले, ताकि आपको यात्रा के दौरान कोई कठिनाई ना आए. Railway लाइन का कार्य पूरा होते ही इन सभी ट्रेनो को सुचारु रूप से शुरू कर दिया जाएगा.

कुल 4 ट्रेने रद्द

दैनिक रेल यात्री महासंघ के अध्यक्ष रामनिवास पटोदा ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 से 19 February तक सीकर से रेवाड़ी जाने वाली गाड़ी संख्या 09703, रेवाड़ी से सीकर जाने वाली गाड़ी संख्या 09704 तथा जोधपुर से रेवाड़ी जाने वाली गाड़ी संख्या 14283 और रेवाड़ी से जोधपुर जाने वाली गाड़ी संख्या 14284 बंद रहेगी. जिस वजह से 7 से 19 फरवरी तक कहीं भी जाने वाले यात्री यात्रा के पहले Train से संबंधित सारी जानकारी हासिल कर ले.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button