Indian Railway: रेल यात्रियों को बड़ा झटका, अब नहीं चलेगी अवध आसाम एक्सप्रेस
जींद :- जो लोग ट्रेन से सफर करते हैं यह खबर उनके लिए बहुत ही जरूरी खबर साबित होने वाली है. आपको बता दें कि तकनीकी कार्य के चलते कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. यदि आप भी Train से सफर करते हैं तो आपको कोई समस्या ना हो इसीलिए इस बारे में जानकारी होनी आवश्यक है. मुरादाबाद में तकनीकी काम के चलते अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को आने वाले पांच दिन के लिए Cancel किया गया है.
यात्रियों को हो सकती है परेशानी
जाखल- बठिंडा की ओर जाने वाली ट्रेन नंबर 15909 अवध आसाम एक्सप्रेस 8 से 12 April तक रद्द रहेगी. वहीं रोहतक-दिल्ली की तरफ जाने वाली Train Number 15910 एक्सप्रेस 10 से 14 अप्रैल तक जींद Junction पर Cancel हो चुकी है. हो सकता है कि इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण आम जनता को परेशानी झेलनी पड़े. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
यह रहता है ट्रेन का Route
ट्रेन नंबर 15909 न्यू तिनसुकिया से सुबह 10:40 पर चलकर गुवाहाटी, मुजफ्फर नगर, हाजीपुर, सोनपुर, गोरखपुर, लखनऊ, हरदोई, बरेलीए रामपुर होते हुए सुबह 11:15 बजे मुरादाबाद पहुंचती है. यहां 10 मिनट रुकने के बाद ट्रेन गाजियाबाद, Delhi, नांगलोई, बहादुरगढ़ और Rohtak होते हुए शाम 6:10 बजे जींद जंक्शन पर पहुंचती है. यहां पांच Minute रुकने के बाद ट्रेन नरवाना, टोहाना, जाखल, मानसा, बठिंडा, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, लालगढ़, समस्तीपुर, किशनपुर होते हुए शाम 7:40 बजे दरभंगा जाती है.
5 दिन तक ट्रेन रहेगी रद्द
वहीं ट्रेन नंबर 15910 रात पौने आठ बजे लालगढ़ से होते हुए मानसा व जाखल होते हुए सुबह चार बजकर दस मिनट पर नरवाना जंक्शन पर पहुंचती है. यहां दो मिनट के ठहराव के बाहर सुबह चार बजकर 40 मिनट पर जींद जंक्शन पर जाती है जो यहाँ तीन मिनट के लिए रूकती है तथा इसके बाद रोहतक होते हुए मुरादाबाद पहुंचती है. इसके बाद रामपुर बरेली, हरदोई, लखनऊ, मुजफ्फरपुर होते हुए न्यू तिनसुकिया जंक्शन पर पहुंचती है. पांच दिन तक ट्रेन रद्द रहने से यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए समस्या का सामना करना पड़ सकता है.
तकनीकी कार्य के चलते ट्रेन हुई कैंसिल
रेलवे स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि तकनीकी कार्य पूरा होने के बाद ट्रेन का संचालन सुचारू रूप से जारी हो जाएगा. वर्तमान में ट्रेन नंबर 15909 आने वाले पांच दिन और ट्रेन नंबर 15910 भी 14 अप्रैल तक रद्द रहेगी. आगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मुरादाबाद में Technical कार्य के चलते अवध आसाम ट्रेन को Cancel किया गया है, हो सकता है कि इससे राहगीरों को थोड़ी परेशानी हो.
For the reason that the admin of this site is working, no uncertainty very quickly it will be renowned, due to its quality contents.
This was beautiful Admin. Thank you for your reflections.
This is my first time pay a quick visit at here and i am really happy to read everthing at one place
I just like the helpful information you provide in your articles