हरियाणा की राजनीती में फिर हुई बड़ी हलचल, JJP ने इस पार्टी के साथ चुनाव लड़ने का किया ऐलान
चंडीगढ़ :- हरियाणा की राजनीति में एक बार फिर से बड़ी हलचल हुई है। जैसा कि आप सभी को पता है कि पिछले चुनाव के बाद हरियाणा में बीजेपी और भाजपा दोनों ने मिलकर सरकार बनाई थी, लेकिन कुछ समय पहले ही बीजेपी और JJP का गठबंधन टूट गया। अब फिर से JJP ने एक बार गठबंधन करने का ऐलान किया है। जानकारी के लिए बता दें दुष्यंत चौटाला ने आज कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया है।
ASP पार्टी के साथ मिलकर लड़ेंगी चुनाव
दुष्यंत चौटाला ने एसपी पार्टी के फाउंडर और भीम आर्मी के के सदस्य अगर आजाद के साथ मिलकर यह डिस्कस किया है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में जननायक जनता पार्टी और आजाद समाज पार्टी विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ेंगे। आज कुछ समय पहले ही डिप्टी पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के द्वारा यह घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि भी इस बार विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर जेपी और 20 सीटों पर आजाद समाज पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। बता दे हरियाणा में करीब 21% वोट दलित समाज से हैं जो कि हरियाणा की हार जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
किसान-कमेरों की लड़ाई, हम लड़ते रहेंगे बिना आराम,
ताऊ देवीलाल की नीतियाँ, विचारधारा में मान्यवर कांशीराम । @JJPofficial @BhimArmyChief @AzadSamajParty pic.twitter.com/MXCJCEJSt9— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 26, 2024
दलित वोटरों का ज्यादा प्रभाव
विधानसभा में हरियाणा की 17 रिजर्व है ,और प्रदेश की 35 सीटों पर दलित वोटरों का ज्यादा प्रभाव रहा है। जननायक जनता पार्टी का मुख्य टारगेट 17 प्लस 35 सीटों पर है। जिसे जिसे वह उन 2019 की तरह हरियाणा मेकिंग में करके भूमिका में एक बार फिर से आ सके। जानकारी के लिए बता दे पिछली बार चुनाव में बीजेपी यानी की जन्नत जनता पार्टी को भी दलित समाज से बहुत अच्छा सहयोग मिला था और साथ ही ज्यादातर जाट वोट JJP को ही मिले थे।