UPI यूजर्स के लिए आई बड़ी अपडेट, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उठाया ये कदम
नई दिल्ली :- पिछले कुछ दिनों में बहुत सारे लोगों को यूपीआई से पैसे भेजने या लेने में दिक्कत हुई। 12 अप्रैल को लोगों की शिकायतें आईं कि उनका पेमेंट नहीं हो रहा है। इससे पहले 26 मार्च और 2 अप्रैल को भी यही परेशानी हुई थी। इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक जरूरी बैठक की और सभी अफसरों से कहा कि ऐसी परेशानी फिर न हो, इसके लिए सब मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि यूपीआई को और अच्छा बनाना होगा, ताकि लोग बिना किसी रुकावट के पैसे भेज सकें।
क्या है यूपीआई?
यूपीआई एक ऐप की तरह काम करता है जिससे मोबाइल से तुरंत पैसे भेजे या लिए जा सकते हैं। इसे एनपीसीआई नाम की संस्था चलाती है और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) इसे देखता है।
क्या कहा मंत्री ने?
-
यूपीआई को और मजबूत बनाओ
-
तकनीकी दिक्कतें ठीक करो
-
लोगों की जानकारी सुरक्षित रखो
-
और ज़्यादा लोगों और दुकानदारों को यूपीआई से जोड़ो
-
हर दिन 1 अरब (100 करोड़) लेनदेन का लक्ष्य रखो
यूपीआई बहुत तेज़ी से बढ़ रहा है
पिछले कुछ सालों में यूपीआई से बहुत लोग जुड़े हैं। 2021 से अब तक 26 करोड़ नए लोग और 5.5 करोड़ दुकानदार इससे जुड़ चुके हैं। आज करीब 45 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं।
दुनिया भर में भी यूपीआई लाना है
वित्त मंत्री चाहती हैं कि यूपीआई सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दूसरे देशों में भी काम करे। इसके लिए उन्होंने कहा कि इंटरनेशनल सिस्टम बनाना होगा।