नई दिल्ली

Rapid Rail: अब अगले 2 महीने में मेरठ तक पहुंच जाएगी रैपिड रेल, चल रही है पटरी बिछाने की प्रक्रिया

नई दिल्ली, Rapid Rail :- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के अधिकारियों की तरफ से जानकारी दी गई है कि गाजियाबाद के दुहाई डिपो से मेरठ साउथ तक RRTS गलियारे का 25 किलोमीटर के अगले हिस्से की शुरुआत 2 महीने में होना संभावित है. NCRTC के प्रमुख जनसम्पर्क अधिकारी (पीआरओ) पुनीत वत्स ने इस पूरे Project के बारे में जानकारी देते हुए बताया.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

rapid rail

पिछले साल हो चुका है प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन

दुहाई और मेरठ साउथ स्टेशन के बीच का हिस्सा ‘रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम’ (RRTS) गलियारे का अगला भाग है, जिसे प्राथमिकता वाले खंड के बाद जनता के लिए शुरू किया जाना है. प्राथमिकता वाले खंड का उद्घाटन बीते साल हो चुका है. उन्होंने कहा, “दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS गलियारे का 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड वर्तमान में चल रहा है.

खंड पर बनाए जाएंगे 4 स्टेशन

टीम NCRTC दुहाई से मेरठ साउथ तक के अतिरिक्त 25 किलोमीटर लंबे खंड, यानी प्राथमिकता वाले खंड से आगे तक, पर दो महीने में नमो भारत ट्रेन (Namo Bharat Train) चलाने की दिशा में गति के साथ कार्यरत है. वत्स ने बताया कि इस खंड पर चार स्टेशन होंगे जिनमें मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ शामिल होंगे. इस अतिरिक्त खंड के चालू होने के बाद, साहिबाबाद से मेरठ साउथ यानी दिल्ली सीमा से मेरठ सीमा तक 42 किलोमीटर लंबा खंड यात्रियों के लिए नमो भारत ट्रेनों में विश्वसनीय, सुरक्षित, उच्च गति यात्रा का अनुभव करने के लिए मौजूद रहेगा.

2025 तक का बनाया गया है लक्ष्य 

उन्होंने कहा, “काम की तेज़ी को देखते हुए, दिल्ली भी अगले साल जनवरी में इससे जुड सकती है. टीम NCRTC जून 2025 के अपने लक्षित कार्यक्रम से पहले पूरे 82 किलोमीटर गलियारे को पूरा करने की दिशा में उत्साह के साथ काम कर रही है.” एक अन्य अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गई कि आनंद विहार स्टेशन का प्लेटफार्म Underground है. उन्होंने कहा कि ढांचागत कार्य करीबन पूरा हो चुका है और पटरी बिछाने की प्रक्रिया चल रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button