नई दिल्ली :- PM किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. पिछले कुछ दिनों से किसान 13वी किस्त का इंतजार कर रहे थे. उनका यह इंतजार आज खत्म होने वाला है. इस दौरान PM मोदी किसानों के साथ सीधा संवाद करते हुए भी दिखाई दे सकते है. अबकी बार पीएम मोदी 16000 करोड रुपए से अधिक की राशि जारी करेंगे और 8 करोड से अधिक किसानों के खातों में ₹2000 की राशि भेजेंगे.
आज खत्म होगा किसानों का इंतजार
वही कुछ एसी खबरें भी चल रही थी कि केंद्र सरकार होली से पहले किसान सम्मान निधि योजना की तेरहवीं किस्त जारी कर देंगे.ऐसे में पीएम मोदी किसानों को होली से पहले ही बड़ा तोहफा देते हुए नजर आएंगे. पीएम मोदी ने पिछले साल 17 अक्टूबर को पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त जारी की थी, जब 8 करोड़ किसानों ने 12वीं किस्त का फायदा उठाया था. इसके लिए केंद्र सरकार को 16000 करोड रुपए खर्च करने पड़े थे.
जारी की जा सकती है 13वी किस्त
वही लाखों अपात्र किसानों ने भी फर्जी तरीके से 12वीं किस्त का लाभ उठा लिया था. कुछ ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही है जिनमे यह कहा जा रहा है कि PM मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि की 13 वी किस्त के लिए 16800 करोड रुपए जारी करने वाले हैं. अगर ऐसा होता है, तो किसानों का लंबा इंतजार आज खत्म हो जाएगा. इस खबर को लेकर किसानों के बीच भी काफी खुशी बनी हुई है.