HSSC CET Group C भर्ती प्रक्रिया को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस दिन आ सकता है बड़ा फैसला
चंडीगढ़, HSSC CET Group C Bharti News:- जैसा की आपको पता है कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप सी के 32000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया करवाई जानी है. ग्रुप C की भर्ती के संबंध में 21 फरवरी को हाई कोर्ट की तरफ से फाइनल सुनवाई की जाएगी. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई के लिए कहा था, इसलिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव प्रकाश शर्मा और जस्टिस सुदीप्ति शर्मा की खंडपीठ ने 14 फरवरी को सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई 22 अप्रैल 2024 की अपेक्षा 21 फरवरी 2024 निर्धारित की थी.
21 फरवरी को होगी ग्रुप सी भर्ती पर फाइनल सुनवाई
सिंगल बेच ने ग्रुप सी के CET स्कोर को रद्द कर दिया था, साथ ही वेरिफिकेशन के बाद से इस स्कोर दोबारा जारी करने के बाद ग्रुप सी पदों को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए गए थे. परंतु हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से सिंगल बच के फैसले पर अपील दायर की गई. अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की तरफ से ग्रुप 56 व 57 की मुख्य परीक्षा लेने की स्वीकृति भी प्रदान की गई थी. इसके बाद इन परीक्षाओं का आयोजन भी करवाया गया था.
यह था पूरा मामला
ग्रुप 56 में ग्रुप 57 के 41 क्वेश्चन रिपीट हुए थे, ऐसे में बाद में ग्रुप 56 का पेपर रद्द करने की याचिका भी दायर हुई इन्हें भी इन्हीं अपीलों के साथ ऐड कर दिया गया था. बाद में आयोग की तरफ से हाई कोर्ट से बचे हुए ग्रुपों के पेपर लेने की अनुमति मांगी गई, तो हाई कोर्ट ने 19 दिसंबर 2023 को स्वीकृति देती थी. परंतु ग्रुप 56 और 57 के रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी थी. इस अंतरिम आदेश के सुप्रीम कोर्ट में भी अपील दायर की गई, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने 30 जनवरी 2024 को अपील खारिज करते हुए आदेश में लिखा कि उल्लेखित आदेश अंतरिम प्रकृति का है, इस वजह से हम इस याचिका में हस्तक्षेप करने के इच्छुक नहीं है.