HSSC CET Group D को लेकर आई बड़ी अपडेट, वरीयता पोर्टल हुआ ऐक्टिव
चंडीगढ़, HSSC CET Group D :- जैसा कि आप सभी जानते हैं हरियाणा में ग्रुप सी और डी की भर्तियों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) आयोजित की गई थी. ग्रुप डी के लिए CET परीक्षा पिछले साल 21 और 22 अक्टूबर को आयोजित हुई थी. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जा चुका है. Group D के लगभग 14000 पदों पर भर्तियां होनी है. ऐसे में सभी उम्मीदवार लगातार नौकरी का इंतजार कर रहे हैं.
HSSC नें जारी किया नया Notice
ग्रुप डी के पदों के लिए उम्मीदवारों को और कोई भी परीक्षा नहीं देनी है उनका चयन ग्रुप डी CET परीक्षा में आए अंकों के आधार पर किया जाएगा. इस परीक्षा में कुल 4.81 लाख उम्मीदवार पास हुए हैं. 2 दिन पहले आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए Portal खोला था जिन्हें अपनी कैटेगरी जेंडर या फिर डेट ऑफ बर्थ में कोई बदलाव करना था. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से आज एक और नया Notice जारी किया गया है.
6 मार्च तक भर सकते है Preference
इस नए नोटिस के मुताबिक सभी पास उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर अपनी वरीयता भर पाएंगे. यानी कि आयोग की तरफ से सभी क्वालीफाई उम्मीदवारों को प्रेफरेंस भरने का मौका दिया गया है. ऐसे में सभी उम्मीदवार आज यानि 4 मार्च 2024 दोपहर 1:00 से 6 मार्च 2024 शाम 5:00 बजे तक पोर्टल पर जाकर अपनी प्रेफरेंस भर सकते हैं. सभी पास उम्मीदवार अपनी पसंद के अनुसार यह बता सकते हैं कि उन्हें किस Department में नौकरी करनी है.
सभी पास उम्मीदवारों कों मिला मौका
पहले कहां जा रहा था कि यह मौका सिर्फ पदों के चार गुना उम्मीदवारों को दिया जाएगा मगर अब यह अवसर सभी क्वालीफाई उम्मीदवारों को दिया जा रहा है. ऐसे में सभी पास उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा खोले गए पोर्टल पर जाकर अपनी प्रेफरेंस भर सकते हैं. जो उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर No ऑप्शन को Select करते हैं उन पर आगे कोई विचार नहीं किया जाएगा.