Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
सिरसा न्यूज़

Bird Tower In Haryana: हरियाणा के इस जिले में है उत्तर भारत का सबसे बड़ा ‘बर्ड टावर’, 21 मंजिला बिल्डिंग में रहते हैं हजारों पक्षी

सिरसा :- घर की आवश्यकता केवल इंसानों को ही नहीं होती है. सभी जानवर तथा पक्षी भी भीषण गर्मी, कड़ाके की सर्दी तथा धुआंधार बारिश से बचने के लिए अपना आशियाना ढूंढते रहते हैं. पक्षियों की इस जरूरत को समझते हुए सिरसा के जैन समाज ने पक्षियों के लिए एक आशियाना (Bird Tower In Haryana) बनवाया है. बेसहारा पक्षियों के लिए जैन समाज की यह पहल बहुत ही सराहनीय है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

birds

10 लाख से बनवाया 21 मंजिला Bird Tower In Haryana

हिसार के जैन समाज ने बेसहारा पक्षियों के लिए 21 मंजिला टावर का निर्माण कराया है. पक्षियों के लिए यह आशियाना बनाने में 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं. इस Tower में अब पक्षियों ने अपने घोंसले बना लिए हैं. टावर में पक्षियों को उनके खाने- पीने का सामान भी उपलब्ध कराया जाता है. पक्षियों के लिए बनाए गए इस Tower के पास ही एक चबूतरा बनाया गया है, ताकि लोग पक्षियों के खाने के लिए दाना डाल सके.

बैंगलोर में देख बनाया Bird Tower In Haryana

आशियाना Project के सदस्य भूषण जैन ने बताया कि उनकी संस्था के प्रधान चंद्रयश जैन कुछ समय पहले बैंगलोर गए थे. वहां उन्होंने पक्षियों के लिए एक आशियाना बना देखा जिसे देखकर उनके मन में भी पक्षियों के लिए ऐसा ही आशियाना बनाने का ख्याल आया. उन्होंने भी पक्षियों के लिए ऐसा ही आशियाना बनाने का फैसला लिया. इसके बाद जैन समुदाय द्वारा रनिया रोड पर दादीबाड़ा में पक्षियों के लिए एक 21 मंजिला टावर बनाया गया. इस आशियाने में पक्षियों के रहने के लिए उचित व्यवस्था की गई है. इस आशियाने में कबूतर, तोता सहित अन्य कई प्रवासी पक्षी भी आते हैं. इस आशियाने की देखभाल के लिए दो लोग नियुक्त किए गए हैं जो इस आशियाने में आने वाले सभी पक्षियों का ख्याल रखते हैं.

घायल पक्षियों के लिए बनाएंगे अस्पताल

बहुत बार हमने रास्ते में घायल पक्षियों को देखा है. यह देखकर कुछ लोग तो पक्षियों की मदद करते हैं, परंतु बहुत से लोग उन्हें नजरअंदाज करके आगे निकल जाते हैं. ऐसे में बहुत सारे पक्षी इलाज से वंचित रह जाते हैं. इसलिए जैन समाज ने फैसला लिया है कि अब वह घायल पक्षियों के लिए एक Hospital भी बनाएंगे. इस Hospital में सभी घायल पक्षियों का ख्याल रखा जाएगा तथा उनका इलाज भी कराया जाएगा.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button