3 राज्यों में जीत से हरियाणा BJP में जीत का जशन, मंत्री कंवरपाल गुर्जर समेत पूर्व मंत्री ग्रोवर ने भी लगाए ठुमके
चंडीगढ़ :- जैसा कि आप जानते ही हैं चुनावी दौर शुरू हो चुका है. जहां छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना राज्यों में विधानसभा चुनाव पूरे हो चुके हैं जिनका नतीजा कल जारी हो चुका है. BJP सरकार देश के कई राज्यों की सीटों पर तो पहले से ही अपना दबदबा बनाए हुए थी वही कल BJP ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी अपनी जीत का झंडा लहरा दिया है. छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान में चुनाव के नतीजे आने के बाद BJP नेताओं की खुशी का ठिकाना न रहा.
हरियाणा में बीजेपी पार्टी में भरा जोश
जैसे ही छत्तीसगढ़, MP और राजस्थान में BJP की जीत हुई वैसे ही हरियाणा में भी बीजेपी पार्टी जोश से भर गई है. हरियाणा में वर्तमान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर नें BJP की जीत पर Dance किया और रोहतक के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर ने भी जमकर ठुमके लगाए. जिन सीटों पर अब तक कांग्रेस पार्टी राज कर रही थी, उन सीटों पर भी अब BJP ने कब्जा जमा लिया है. BJP की जीत पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बोलते हुए कहा कि कांग्रेसी पार्टी मतदाताओं को लुभाने के लिए जहां बड़े-बड़े नारे दे रही थी, मतदाताओं ने उनको नकारते हुए BJP को चुना है.
हरियाणा में भी बीजेपी आने की उम्मीद
इसके अलावा सीएम ने कहा कि वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी इस चीज का प्रभाव जरूर पड़ेगा. इसके अलावा हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ा रोल PM नरेंद्र मोदी की नीतियों का रहा है. मतदाताओं द्वारा BJP को जीताने से पता चलता है कि PM नरेंद्र मोदी देश को सही रास्ते पर लेकर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में हरियाणा में होने वाले लोकसभा चुनावो में भी मतदाता I.N.D. I. A और कांग्रेस पार्टी को धराशाही करते हुए BJP को अस्तित्व में लाएंगे.
राजस्थान में चुनाव जीते उम्मीदवारों का दिल से आभार
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने BJP की जीत पर कहां कि राज्यों की जनता नें BJP को लाने के लिए कांग्रेस को साफ-साफ नकार दिया है. भारतीय जनता पार्टी जिस तरह से देश में कार्य कर रही है शायद ही अब तक किसी पार्टी ने किए होंगे. भारतीय जनता पार्टी सही रास्ते पर है यह छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में हुए चुनाव ने दिखा दिया है. जो भी BJP पार्टी के उम्मीदवार राजस्थान में चुनाव लड़े हैं उन सभी उम्मीदवारों का दिल से आभार प्रकट करता हूँ.