Boxer Pooja Borha: 22 फ़रवरी को एक रुपया शगुन से सात फेरे लेंगी बॉक्सर पूजा बोहरा, सोशल मीडिया की दोस्ती रिश्ते में बदली
चंडीगढ़ :- Boxer Pooja Borha 22 फरवरी को जींद के आकाश के साथ परिणय सूत्र में बंधेगी. हरियाणा के भिवानी जिले की पूजा अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज है. Boxer Pooja Borha की शादी जींद जिले के गांव बडछप्पर के निवासी आकाश के साथ होने वाली है. आकाश जींद में ही यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में प्रशासनिक अधिकारी है. इन दोनों की शादी को लेकर दोनों ही परिवार में बहुत खुशी का माहौल है. इनकी शादी की खास बात यह है कि इस शादी में कोई भी दहेज नहीं दिया जाएगा. यह शादी केवल एक रुपए का शगुन देकर पूरी होगी.
दोनों की Social Media पर हुई बातचीत
भिवानी जिले के गांव निंबी वाली की निवासी पूजा बोहरा अपने पूरे परिवार के साथ बहुत सालों से शहर के विकास नगर में रहती है. पूजा 22 फरवरी को आकाश के साथ शादी करने वाली है. आकाश और पूजा की बातचीत Social Media पर शुरू हुई थी. पूजा ने बताया कि 19 अगस्त 2019 को Facebook पर पहली बार उसने आकाश का मैसेज पढ़ा था. उस दिन के बाद धीरे-धीरे इनकी बातचीत शुरू हो गई. 2020 तक इनकी बातचीत प्यार में बदल गई. पहले आकाश ने अपने प्यार का इजहार किया था. इसके बाद पूजा ने आकाश के बारे में अपने परिवार को बताया तो उन्हें भी आकाश अच्छा लगा. इसीलिए आकाश को उसके परिजनों ने उसके लिए पसंद कर लिया. दोनों के परिवारों ने ही उनके रिश्ते के लिए सहमति दे दी.
पूजा के पिता प्लेयर, आकाश की बहन ऑस्ट्रेलिया में
पूजा के पिता भी एक अच्छे फुटबॉल प्लेयर रह चुके हैं. उनकी बड़ी Sister पूनम ग्रहणी और छोटा भाई अरविंद डीपीई है. उनके होने वाले मंगेतर आकाश की बहन प्रियंका ऑस्ट्रेलिया में रहती है. उनकी बहन शादीशुदा है. मां सरला देवी एक ग्रहणी हैं और उनके पिता का निधन हो चुका है.
पूजा ने जीते बहुत से पदक
मुक्केबाज पूजा ने अब तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दर्जनों पदक जीते हुए हैं. पूजा को हरियाणा सरकार की भीम अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है. उन्होंने 2010 में गोवा में हुई जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक और 2012 में ग्वाहाटी में हुई सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता था.
ओलंपिक में कर चुकी प्रतिनिधित
2013 में पूजा ने एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक, 2013 में एशियन गेम्स में कांस्य पदक, 2019 में बैंकॉक में हुई एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक, 2021 में दुबई में हुई एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक और 2021 में टोक्यो ओलंपिक में पूजा ने अपना प्रतिनिधित्व किया था.
शादी के बाद भी करेंगी चैंपियनशिप की तैयारी
इंटरनेशनल बॉक्सर पूजा बोहरा ने बताया है कि वह अभी शादी की तैयारियों में Busy हैं. लेकिन इसके बाद जुलाई में एशियन चैंपियनशिप में भी वह हिस्सा लेंगी. शादी के बाद इसके लिए वह जमकर तैयारियां करेंगी.