BPL Ration Card News: गरीबों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब इस तरह बनवा सकेंगे BPL राशन कार्ड
नई दिल्ली, BPL Ration Card News :- जैसा कि आप सब जानते हैं गरीब और पिछले वर्ग के परिवारों के लिए सरकार की तरफ से समय-समय पर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. इन योजनाओं का सीधा सा लक्ष्य आम जनता को लाभ पहुंचाना होता है. ऐसे में सरकार की तरफ से बीपीएल राशन कार्ड योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को फ्री में राशन उपलब्ध करवाया जाता है.
आप भी उठा सकते हैं फ्री राशन का लाभ
अगर आप भी इस योजना के योग्य हैं और अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है तो आप विश्व योजना का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दे की सरकार की तरफ से विभिन्न राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी घोषणा की गई है. यदि आप हरियाणा के निवासी हैं और अपना बीपीएल राशन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करने या किसी सरकारी दफ्तर के चक्कर काटने की कोई जरूरत नहीं है.
आधिकारिक वेबसाइट से कर सकते हैं डाउनलोड
हरियाणा सरकार ने इसे फैमिली आईडी से जोड़ दिया है. यदि परिवार पहचान पत्र यानी फैमिली आईडी में आपकी आय 180000 से कम है तो आपका नाम अपने आप ही बीपीएल राशन कार्ड में जुड़ जाएगा. इसके लिए आपको सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर राशन कार्ड चेक करना है और इसे Download कर लेना है.
इस प्रकार चेक करें अपने राशन कार्ड का Status
- आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा.
- https://meraparivar.haryana.gov.in/TrackStatus/TrackStatus पर जाकर बॉक्स को चेक करना होगा.इसके बाद परिवार आईडी / आधार नंबर भरना होगा.
- ‘सर्च’ या ‘खोज’ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज पर, व्यक्ति हरियाणा राशन कार्ड का लाइव स्टेटस चेक किया जा सकता है.
- आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
इस प्रकार डाउनलोड करें अपना बीपीएल राशन कार्ड
- सबसे पहले https://epds.haryanafood.gov.in/search-rc पर जाए.
- फैमिली आईडी नंबर और कैप्चा कोड भरें.
- वैलिड डिटेल्स एंटर करने के बाद, मेंबर डिटेल्स लिंक पर क्लिक करके आगे जाए.
- अगले पेज पर, BPL राशन कार्ड (गरीब परिवार) और AAY राशन कार्ड नज़र आएंगे.
- हरियाणा राशन कार्ड खोले और अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर लें.