BPL Ration Card Update: हरियाणा में राशन कार्ड की प्रक्रिया हुई तेज, रोजाना हजारों परिवार हो रहे है बाहर
हरियाणा सरकार की ओर से बीपीएल राशन कार्ड धारकों की पात्रता जांच करने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है। अब सरकार की तरफ से फर्जी लोगों के राशन कार्ड कटने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है। अगर आपने भी गलत तरीके से राशन कार्ड बनवाया हुआ है तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है।
राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका
हरियाणा सरकारी की तरफ से उन लोगों का राशन कार्ड काटा जा रहा है जिनका सालाना बिजली बिल 20 हजार से ज्यादा आता है। यह बड़ा फैसला इसलिए लिया गया है जिससे सिर्फ वास्तविक और जरूरतमंद लोगों को ही राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ मिल सके।
इन लोगों का कटेगा राशन कार्ड
जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल ज्यादा आता है उनके पास मैसेज भेजने के प्रोसेस को भी शुरु कर दिया गया है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है। सरकार की ओर से यह कदम इसी दिशा में उठाया गया है। जिससे फर्जी लोग राशन कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं उनपर रोक लगाई जा सके।
लोगों की मिली- जुली प्रतिक्रिया
अगर आप भी गलत तरीके से राशन कार्ड से जुड़ी हुई सेवाओं का लाभ ले रहे है, तो अब आप इन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। हरियाणा सरकार के इस कदम पर लोगों की भी काफी मिली जुली प्रतिक्रिया है, कुछ लोग इसे सही कह रहे हैं तो कुछ लोग इसे गलत। सरकार का कहना है कि यह बड़ा कदम मुख्य रूप से पारदर्शिता लाने के लिए ही उठाया गया है।