BSEB Result 2023: बारहवीं कक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार :- Bihar School Examination Board की ओर से इंटर का रिजल्ट इस हफ्ते जारी किया जा सकता है. बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट के लिए 13.18 लाख बच्चे Wait कर रहे हैं, जिन्होंने इस साल 12वीं के बोर्ड Exams में हिस्सा लिया था. बिहार बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार बिहार बोर्ड 12th एग्जाम 2023 की Answer Sheet का मूल्यांकन प्रक्रिया 14 मार्च को ही पूरी हो चुकी है. इसके साथ ही बोर्ड ने कहा है कि इस साल Exam का Result सभी बोर्ड के Result से पहले जारी कर दिया जाएगा.
Media Report के अनुसार
Media Reporters के अनुसार BSEB के एक अधिकारी ने कहा कि विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर इस साल में मैट्रिक की कुछ 70 लाख और इंटर मीडिएट की 96 लाख कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है. इस बार कॉपियों के तेजी से मूल्यांकन के लिए Teachers को Double Shift में लगाया गया था.
20 मार्च तक रिजल्ट घोषित होने की संभावना
अधिकारियों ने कहा है कि “मार्क फीडिंग के लिए सभी मूल्यांकन केंद्र कंप्यूटर से लैस थे, जिससे मार्किंग में लगने वाला समय और मैनुअल सिस्टर में होने वाली गलती की संभावना कम हो गई है. आपको बता दें कि Result की घोषणा करने से पहले Result Card को अंतिम रूप से और Topper की Verification में कुछ दिन लगने वाले हैं. इंटर का रिजल्ट 20 मार्च तक घोषित होने की संभावना है. चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पिछले साल इंटर का स्ट्रीम वाइज Result कैसा रहा था.
कैसा था BSEB 12वीं रिजल्ट 2022
2022 में बिहार बोर्ड 12वीं का एग्जाम देने वाले Students की संख्या 13,25,749 थी. इसमें से 10,62,557 स्टूडेंट्स इंटर एग्जाम पास कर पाए थे. इस प्रकार 12वीं में पासिंग परसेंटेज 80.15 % रहा था. इंटर का एग्जाम देने वाली लड़कियों की संख्या 6,41,829 थी जबकि 6,83,920 लड़कों ने Board Exams में भाग लिया था. 12वीं में छात्राओं का Passing Percentage 82.39% था जबकि छात्रों का 78.04% रहा था.
स्ट्रीमवाइज BSEB रिजल्ट
बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में यदि स्ट्रीमवाइज प्रदर्शन की बात करें तो इसमें कॉमर्स एक ऐसी स्टीम रही थी, जिसमें सबसे अधिक बच्चे पास हुए थे. इसके पश्चात साइंस स्ट्रीम और आर्ट्स स्ट्रीम का नंबर आता है. पिछले साल इंटर के Commerce Stream में पासिंग परसेंटेज 90.38% था. जबकि Science में 79.81 और Arts में 79.53% रहा था.