BSNL ग्राहकों की हुई मौज, अब सिर्फ 87 रुपए के प्लान में मिलेगा रोजाना 1GB डाटा के साथ बहुत कुछ
टेक डेस्क :- आज के समय में Smartphone लोगों की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. बढ़ती महंगाई के साथ मोबाइल फोन का Recharge भी दिन प्रतिदिन महंगा होता जा रहा है. ऐसे में सभी लोग ऐसे Recharge Plan की तलाश में रहते हैं जो कम कीमत पर अधिक Benefits दे. कई No. 1 टेलीकॉम कंपनियां है जो अपने ग्राहको के लिए आए दिन नए – नए Recharge Plans Offer करती है.
टेलीकॉम कंपनियों में होड़
भारत की बड़ी – बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Airtel, Vodafone तथा Idea रिचार्ज प्लांस को लेकर एक दूसरे को टक्कर देती रहती हैं. केवल यही नहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी एमटीएनएल तथा बीएसएनल भी इस Race में पीछे नहीं है. आज हम आपके लिए एक ऐसा Recharge Plan लेकर आए हैं जो केवल 87 रुपए में प्रतिदिन 1GB Data के साथ आता है.
यह कंपनी दे रही 87 रुपए का रिचार्ज
जानकारी के लिए आपको बता दे की सरकारी Telecom Company बीएसएनएल आपको केवल 87 रुपए में रिचार्ज ऑफर करती है. इस प्लान में आपको Unlimited Calling, एसएमएस तथा डेली डाटा का लाभ भी मिलता है. केवल 87 रुपए की कीमत में प्रतिदिन 1GB Internet Data देने वाली यह भारत की पहली कंपनी है.
BSNL के 87 रुपए वाले रिचार्ज के बेनिफिट्स
BSNL के 87 रूपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो इसमें आपको प्रतिदिन एक जीबी डाटा का बेनिफिट मिलने के साथ – साथ आपको Unlimited Calling तथा प्रतिदिन 100 SMS का लाभ भी दिया जाता है. इस प्लान की वैधता 14 दिनों के लिए होती है. यदि आप अपनी डेली लिमिट डाटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो उसके बाद भी आपको BSNL द्वारा 40 Kbps की स्पीड से इंटरनेट उपलब्ध कराया जाता है.