BSNL ऑनलाइन दे रहा है VIP मोबाइल नंबर, इस तरह से घर बैठे करे पंजीकरण
नई दिल्ली :- यदि आप भी स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो निश्चित रूप से आपको इस बारे में जानकारी होगी कि आज के समय में एक अनोखे Smartphone के साथ-साथ यूनिक सा नंबर लेना भी काफी ट्रेंड में है. अधिकतर लोग भीड़ से अपने आप को अलग दिखाने के लिए फैंसी, VIP या फिर प्रीमियम नंबर लेना ज्यादा पसंद करते हैं. यदि आप भी इन दिनों विशेष BSNL नंबरों में से किसी एक का पंजीकरण करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए काफी खास होने वाली है.
क्या आप भी लेना चाहते हैं VIP मोबाइल नंबर
हम आपको बताना चाहते हैं की फैंसी नंबर जिसे वैनिटी नंबर के रूप में भी जाना जाता है. मोबाइल नंबर में अंकों के दोहरावर या अनुक्रमांक होते हैं, इन Mobile Numbers की Demand हमेशा ही बनी रहती है. फैंसी नंबरों को याद रखना सामान्य नंबरों की तुलना में काफी आसान होता है. बिजनेसमैन की तरफ से इस प्रकार के नंबरों का काफी इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सभी लोगों को उनका मोबाइल नंबर काफी आसानी से याद हो जाए. इसके विपरीत, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऐसे नंबरों को लेना पसंद करते हैं, जो व्यक्तिगत व सांस्कृतिक महत्व से जुड़े हुए होते हैं.
इस प्रकार आप BSNL फैंसी नंबर के लिए करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
- इसके लिए सबसे पहले सभी उम्मीदवारों को बीएसएनएल की Official Website पर जाना होगा. इसके लिए आपको अपने ब्राउज़र में www.bsnl.co.in टाइप करना होगा.
- होम पेज पर आपको Mobile Service का ऑप्शन दिखाई देगा. अब आपको इस ऑप्शन को Select करना है और मोबाइल नंबर से संबंधित सेवाओं के बारे में जानकारी हासिल करना.
- अब आपके मोबाइल सेवा के अनुभाग के अंदर फैंसी नंबर सेवाओं के Option को सेलेक्ट करना है और नेक्स्ट के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
- जैसा कि आपको पता है कि BSNL पूरे भारत में विभिन्न सर्किलों में काम करता है और आपको अब जो भी List दी गई है, उसमें अपना विशिष्ट सर्कल को सेलेक्ट करना है.
- यह ऑप्शन आपके क्षेत्र में फैंसी नंबरों की उपलब्धता को निर्धारित करेगा. जैसे ही आप अपने सर्किल को सेलेक्ट कर लेंगे, तो एक Fancy Number की लिस्ट दिखाई दे जाएगी. अब आपको अपने पसंदीदा नंबर को Select करना है.