BSNL News: फिर धमाल मचाने को तैयार BSNL, सरकार ने दिए 89,047 करोड़ रुपये
नई दिल्ली :- बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक हुई. इस बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) को 4G तथा 5G स्पेक्ट्रम आवंटित कर उसे दोबारा पुनर्जीवित करने के लिए पुनरुद्धार पैकेज को मंजूरी दे दी है. इसके लिए सरकार ने BSNL को कुल 89,047 करोड रुपए आवंटित किए हैं.
BSNL जल्द शुरू करेगा 5G सेवाएं
इस पैकेज के द्वारा बीएसएनल को 4G एवं 5G स्पेक्ट्रम से लेकर दूरसंचार क्षेत्र के Competition के लायक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार से यह पैकेज मिलने के बाद बीएसएनल देशभर में 4G तथा 5G सेवाओं को आवंटित कर सकेगी . बीएसएनएल के पास तेज गति वाली दूरसंचार सेवाओं के ना होने से बीएसएनएल अपने ग्राहक गवाँ रही है.
सरकार का बयान
भारत सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार इस पैकेज का उपयोग बीएसएनल को 4G एवं 5G स्पेक्ट्रम आवंटित करने के लिए किया जाएगा. नया पैकेज मिलने के बाद बीएसएनल का अधिकृत पूंजी आधार 1,50,000 करोड रुपए से बढ़कर 2,10,000 करोड रुपए हो जाएगा.
बीएसएनल में जान डालेगी सरकार
मुश्किलों से घिरी सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल में फिर से जान डालने के लिए सरकार की तरफ से यह कदम उठाया गया है. इससे पहले भी सरकार ने 69,000 करोड रुपए का पैकेज BSNL तथा MTNL ( Mahanagar Telephone Nigam Limited )को संयुक्त रूप से 2019 में दिया गया था. दूसरे पैकेज की घोषणा वर्ष 2022 में की गई थी जिसके अंतर्गत 1.64 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए गए थे.
46,338.6 करोड रुपए को मिली मंजूरी
सरकार के द्वारा दिए गए बीएसएनल को दिए गए राहत पैकेज में 46,338.6 करोड रुपए मूल्य का 700 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम, 26,184.2 करोड रुपए मूल्य का 33000 मेगाहर्ट्ज बैंड, 6,564.93 करोड रूपए मूल्य का 26 गीगा हर्ट्ज बैंड तथा 9,428.2 करोड रूपए मूल्य का 25 मेगाहर्ट्ज बैंड स्पेक्ट्रम आवंटित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त विभिन्न मद में 531.89 करोड रुपए भी आवंटित किए गए हैं.
सरकार पहले भी कर चुकी वित्तीय मदद
सरकार के द्वारा दिए गए दोनों राहत पैकेजों से मिली वित्तीय मदद से बीएसएनएल को अपना बहीखाता सुधारने और समायोजित सकल राजस्व के बकाए का भुगतान करने और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा विस्तार करने में मदद मिली थी. इसका परिणाम यह हुआ कि बीएसएनएल का कुल कर्ज 32,944 करोड रुपए से घटकर 22,289 करोड रुपए पहुंच चुका है.