BSNL Plan: BSNL के इस 48 रुपये के सस्ते प्लान ने उठाया धुंआ, एक रिचार्ज में एक महीने रहेगी मौज
टेक डेस्क, BSNL Plan :- अगर आपको अपने फोन में सिर्फ सिम को Active रखने के लिए किसी रिचार्ज प्लान की जरूरत है तो हमारी आज की यह खबर जरूर देखें. जी हां अगर आपको भी ज्यादा डाटा या Calling की जरूरत नहीं है और आप सिर्फ अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं इसके लिए कोई भी सस्ता Recharge ढूंढ रहे हैं तों BSNL कंपनी आपके लिए एक शानदार Offer लायी है.
BSNL के मात्र 48 रूपये के प्लान में मिल रहे जबरदस्त फीचर्स
जो लोग चाहते हैं कि उनकी Sim बंद ना हो ऐसे में वह हर महीने 48 रुपए के खर्चे में अपनी सिम को एक्टिव रख सकते हैं. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक ऐसा Plan ऑफर कर रहा है, जो आपको पूरे 30 दिन की वैलिडिटी Offer करता है. इस प्लान में आपको और भी कई लाभ मिलते हैं. BSNL के इस प्लान का नाम कॉम्बो 48 (BSNL Combo 48) है. भारत सरकार की तरफ से चलाई जा रही इस कंपनी ने अपने Users के लिए कई सुविधाजनक सस्ते प्लान पेश किए हैं.
नहीं मिलती इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा
48 रुपये वाले इस पैक के रिचार्ज पर आपको मेन अकाउंट में 10 रुपये का बैलेंस मिलेगा. इस बैलेंस को आप दूसरे नंबर पर कॉल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहें कि इस प्लान के तहत फ्री कॉलिंग नहीं मिलती. यूजर को ऑन-नेट और ऑफ-नेट दोनों पर 20 पैसा प्रति मिनट के अनुसार शुल्क चुकाना होता है. इसमें इंटरनेट और एसएमएस की सुविधा भी नहीं मिलती है. इस प्लान को आप तभी रिचार्ज करवा सकते हैं, जब आपके पास पहले से एक Prepaid प्लान मौजूद हो.
ऑफिशल वेबसाइट से कर सकते हैं रिचार्ज
यानि कि उसके खत्म होने से पहले आपको ये रिचार्ज कराना होगा. इस रिचार्ज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या सेल्फ केयर ऐप (BSNL Self-Care App) से किया जा सकता है. एंड्रॉयड फोन Use करने वाले इसे Play Store से तथा आईफोन यूजर इसे iOS स्टोर से Download कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह प्लान सभी सर्किल में मौजूद नहीं होगा. यह राजस्थान, उत्तर-प्रदेश, हरियाणा जैसे सर्किल में उपलब्ध है. ज्यादा जानकारी के लिए आपको एक बार अपने सर्किल में Check कर लेना चाहिए.