Budapa Pension News: बुजुर्गो के लिए बड़ी खुशखबरी, अब इस नए सिस्टम से 50 साल के होते ही शुरु हो जाएगी पेंशन
नई दिल्ली, Budapa Pension News :- जैसा कि आपको पता है कि सरकार की तरफ से बुजुर्ग लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जाती है. इसी दिशा में अब झारखंड के मुख्यमंत्री की तरफ से एक बड़ा ऐलान किया गया है. जानकारी देते हुए बताया गया कि आने वाले दिनों में राज्य के निवासियों को 50 वर्ष की आयु तक पहुंचने पर ही वृद्धावस्था पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी. इसके अलावा भी सीएम की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि को बढ़ाकर भी 2 लाख रुपये कर दिया है.
50 साल के बाद ही मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन
अब 50 साल की उम्र पार करते ही सभी को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे उनको आर्थिक सहायता मिलेगी. जहां पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को 1.30 लाख मिलते थे, अब इस अमाउंट को बढ़ाकर 2 लाख रुपये कर दिया गया है. मुख्यमंत्री की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि बड़ी संख्या में लोगों को इस योजना का लाभ मिले, इसलिए उन्हें इस बारे में जागरूक भी किया जा रहा है.
सीएम ने किए कई बड़े ऐलान
सीएम ने कहा कि झारखंड में वृद्धावस्था पेंशन अन्य राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा है. सामाजिक और आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा मिल रहा है.उन्होंने कहा कि झारखंड में ₹1000 महीना पेंशन अन्य राज्यों की 250 से ₹300 मासिक पेंशन से काफी ज्यादा है. वही सीएम की तरफ से कुछ और विकास योजनाओं पर भी बातचीत की गई, जल्द ही इन्हें भी धरातल पर उतारा जाएगा और आम लोगों को इनका लाभ भी मिलेगा.