Budget 2024: अब अन्नदाताओं को 6000 के बजाय मिलेंगे 9000, बजट में हो सकती है बड़ी घोषणा
नई दिल्ली :- आज जनवरी महीने का अंतिम दिन है. कल से फरवरी महीने की शुरुआत होने जा रही है. कल यानि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से अंतरिम बजट पेश किया जाने वाला है. गौरतलब है कि यह चुनावी साल है, इसलिए बजट में बड़े ऐलान संभावित नहीं है, मगर माना जा रहा है कि चुनाव से पहले सरकार इस सुनहरे मौके को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती.
बजट में हो सकते हैं किसानों के लिए बड़े ऐलान
ऐसे में सरकार उन वर्गों पर ज्यादा फोकस करेगी, जो चुनावी साल में सरकार के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. इसमे देश के अन्नदाता भी शामिल है. ऐसे में हो सकता है कि Budget में सरकार किसानों के लिए बड़े राहत का ऐलान कर दे. माना जा रहा है कि सरकार का फोकस केवल किसानों तक ही नहीं रहेगा बल्कि किसानों की उपज और आमदनी बढ़ाने के साथ-साथ लोगों तक किसानों की उपज को पहुंचाने की पूरी Process को सरल बनाने पर होगा.
किसानों कों मिल सकता है बड़ा तोहफा
किसानों की आमदनी बढ़ाने से लेकर फसलों के भंडारण, ट्रांसपोर्टेशन, MSP को लेकर घोषणा की जा सकती है. उम्मीद जताई जा रही है कि अंतरिम बजट में किसानों को सस्ता लोन मिलने से लेकर पीएम किसान सम्मान निधि की रकम को बढ़ाने पर फोकस किया जाएगा. बजट में सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रकम को बढ़ाकर किसानों को बड़ा तोहफा दे सकती है. माना जा रहा है कि सरकार किसान सम्मान निधि की राशि को 50 फ़ीसदी तक बढ़ा सकती है.
बढ़ सकती है किसान सम्मन निधि योजना की राशि
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि बजट में किसानों को मिलने वाली रकम को लगभग 50 फीसदी बढ़ाया जा सकता है. कुछ जानकारों के मुताबिक तो सरकार किसान सम्मान निधि की रकम को सालाना 6000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये कर सकती है. किसानों को खुश करके सरकार एक बड़ा वोट बैंक अपने पक्ष में करना चाहती है.
2019 में शुरू हुई थी योजना
पीएम-किसान योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी. इस Scheme का मकसद छोटे किसानों को आय की सुरक्षा प्रदान करना है. इस योजना के तहत सरकार हर साल योग्य किसानों के खातों में 6000 रुपए की Amount ट्रांसफर करती है. ये रकम 2000 रुपये की तीन किश्तों में किसानों के खातों में भेजी जाती है. माना जा रहा है कि सरकार इस किश्त को 2000 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर सकती है.