New Business Idea: फ़ोन में टाइम पास करने से अच्छा शुरू करे ये बिज़नेस, हर महीने होगी 60 हजार तक कमाई
नई दिल्ली, New Business Idea :- इन दिनों मशरूम की खेती काफी चर्चा में है. यह खेती काफी कम जगह पर की जाती है और इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. युवाओं में भी मशरूम की खेती को लेकर काफी उत्साह दिख रहा है. वर्तमान में मशरूम की कीमत काफ़ी अच्छी है इसीलिए किसान इस तरफ रुचि दिखा रहे हैं. भविष्य के बाजार में मशरूम की कीमत लाखो में जा सकती है. मशरूम आदमी को मात्र 45 दिनों में लखपति बना सकता है.
कम निवेश में होती है अच्छी कमाई
जिन लोगों को मशरूम खेती में रूचि है और आमदनी के लिए खेती करना चाहते हैं वे Mushroom Farming कर सकते है. यह कम निवेश वाला अच्छा Business है. मशरूम उगाने के लिए कोई बड़ा Farm भी नहीं चाहिए होता है सिर्फ झोपड़ी या बांस के ढेर का इस्तेमाल करके घर से ही मशरूम की खेती शुरू हो सकती हैं. मशरूम की खेती को सिर्फ ₹5000 की लागत मूल्य के साथ शुरू किया जा सकता है जिसमें 45 दिन के अंदर अच्छी खासी आमदनी प्राप्त हो जाती है.
इस प्रकार करें खेती
इसके अलावा मशरूम फार्मिंग के लिए खेती करने वाले व्यक्ति को इससे जुड़ी सभी जानकारियां पता होनी चाहिए ताकि वह इस बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सके. मशरूम की खेती अक्टूबर महीने से मार्च महीने के बीच की जाती है. इस खेती के लिए गेहूं या चावल के भूसा चाहिए होता है. खाद की दुकान पर मिलने वाला केमिकल मिलाकर तैयार कंपोजिट इस्तेमाल किया जाता है. तैयार Composit को छाया वाले स्थान पर रखकर बीज लगाए जाते हैं और ऊपर से दोबारा कंपोजिट बिछाया जाता है.
मिलेगा 10 गुना मुनाफा
लगभग 40 से 50 दिन में मशरूम तैयार हो जाते हैं और अब आप इसे बाजार में बेच सकते हैं. जिस मशरूम को आप काटेंगे अगले दिन उसी जगह नया मशरूम उग जाएगा जिसे फिर काटकर बेच सकते है. यह प्रक्रिया कुछ दिनों तक प्रतिदिन जारी रहती है. मशरूम के इस बिजनेस से आप अपनी लागत के 10 गुना तक मुनाफा कमा सकते हैं.
कुछ बातों का रखें ध्यान
खेती के लिए आपको कुछ जरूरी बातें भी ध्यान में रखनी होती है जैसे मशरूम की खेती में तापमान का ध्यान रखना होता है इसके लिए 15 से 20 डिग्री का तापमान होना आवश्यक है वरना फसल खराब हो जाएगी. मशरूम की खेती करीबन 80 से 90 फ़ीसदी नमी वाली जगह पर करनी चाहिए. अच्छा कंपोस्ट बीज ही गुणवत्ता को बढ़ाता है और एक अच्छी फसल तैयार होती है.
Bahut accha laga