Business Idea: लाखों की नौकरी छोड़ शुरू किया समोसा बेचना, अब हर दिन कमा रहे 12 लाख रुपए
नई दिल्ली, Business Idea :- समय के साथ- साथ लोगों का रहन- सहन, खाने- पीने का ढंग सब बदल गया है. आज के युवा दूध, दही, लस्सी की जगह फास्ट फूड खाना पसंद करने लगे है. सुबह के समय जब हम चाय पीते हैं, या हमें कुछ नमकीन तला हुआ खाने का मन कर रहा हो तो सबसे पहले दिमाग में समोसे का नाम ही याद आता है. आज शायद ही कोई व्यक्ति हो जिसे समोसा पसंद नहीं होगा, क्योंकि आमतौर पर लोग समोसा खाना अधिक पसंद करते हैं. आज हम आपको ऐसे Couple के बारे में बताएंगे जो समोसे बेच कर 1 दिन में करीब 12 लाख रुपए तक की कमाई करता है.
लाखों की नौकरी छोड़ किया समोसे का बिजनेस
बता दें कि आज के समय में समोसा एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जिसे हर कोई खाना पसंद करता है. वही एक ऐसा कपल है जिसने 9.5 लाख रुपए तक की नौकरी छोड़ समोसे के बिजनेस को अपनाया है, और उनका यह Business आज इतनी ऊंचाइयों पर पहुंच गया है कि वे प्रतिदिन समोसे बेचकर 12 लाख रुपए तक की कमाई करते हैं. यह कहानी शिखर वीर सिंह और निधि सिंह की है. इन्होंने अपने अपार्टमेंट को बेचकर समोसे बनाने की Factory की शुरुआत की. आज इनका Business इतना फैल गया है कि दूर- दूर तक इनके समोसे की माँग है.
30 लाख तक की नौकरी छोड़ अपनाया का बिज़नस बिजनेस
जानकारी के लिए बता दे कि शिखर वीर सिंह ने पहले बायो टेक्नोलॉजी की Study की और बाद में हैदराबाद इंस्टीट्यूट आफ लाइफ साइंसेज से MTech की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद ये बायोटेक दिग्गज बायोकॉन के Principal साइंटिस्ट के पद पर तैनात हुए. वही उसकी पत्नी Nidhi बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट में नौकरी करती थी. जब उन्होंने जब Job छोड़ी तो उस समय उनकी Salary 30 लाख रुपये तक थी. यह कपल नौकरी में अच्छी खासी कमाई कर रहे थे परंतु ये स्वयं का कोई बिजनेस शुरू करना चाहते थे. तब इन्हे समोसे का Business शुरू करने का Idea आया.
ड्रीम अपार्टमेंट बेच खरीदी फैक्ट्री
बता दे कि स्वयं का Business शुरू करने के लिए दोनों पति- पत्नी ने लाखों रुपये की अच्छी खासी नौकरी छोड़ दी. इसके बाद वे वर्ष 2016 में बेंगलुरु शिफ्ट हो गए और “समोसा सिंह” के नाम से वेंचर शुरू किया. इनके Menu में कढ़ाई पनीर समोसा, मंचूरियन समोसा आदि शामिल है. उन्होंने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए अपना Dream अपार्टमेंट बेचकर एक Factory खरीदी. उन्होंने इस कार्य को इतनी शिद्दत के साथ किया कि आज उनका यह बिजनेस लाखों की बजाय करोड़ तक पहुंच गया. आज के समय में समोसा सिंह का टर्नओवर 45 करोड रुपए तक है.