Business Idea: अब कम पूंजी में शुरू करना चाहते है खुद का कारोबार, तो यह प्लान आपके लिए होगा कारगर
बिजनेस डेस्क :- बहुत बार देखा जाता है कि लोग अपने खुद का Business तो शुरू करना चाहते हैं, परंतु कम पूंजी होने के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते है. ऐसे लोगों के लिए आज हम एक मस्त Plan लेकर आए हैं. हम आपको बताएंगे कि आप कैसे Plan बनाकर कम पूंजी Invest करके भी अपना Business शुरू कर सकते हैं.
लागत की गणना
आप चाहे किसी Product का निर्माण कर रहे हो या फिर किसी Service Business में हो, आपको अपनी लागत की गणना जरूर करनी चाहिए. आपको पहले ही इस बात का अनुमान होना चाहिए कि आपके बिजनेस में लागत कितनी आएगी. इससे आपको यह जानने में आसानी होगी कि आपकी Pocket से कितना पैसा लगने वाला है और शुरुआत में आपको कितना खर्च करने की आवश्यकता है.
बिक्री के दाम
कोई भी नया बिजनेस शुरू करने से पहले आपको लागत की गणना करने के पश्चात बिक्री के दाम सही सुनिश्चित करने चाहिए. आपको यह सोचना चाहिए कि आप जो Service दे रहे हैं या फिर आप जो Product बना रहे हैं, उसे आप किसी कीमत पर बेचे जिससे आप मुनाफा कमा सके.
शुरुआती पूंजी
यदि आप अपने Business में लगने वाली लागत की गणना कर चुके हैं तो ध्यान रखें कि शुरुआती दौर में आपको धीरे – धीरे पूंजी लगानी है. जैसे – जैसे आपको माल बेचने पर मुनाफा होता रहे, आप अपने बिजनेस को बढ़ाते जाएं. इस प्रकार धीरे – धीरे Cash Flow Manage होगा तथा पूंजी बढ़ेगी और आपका Business भी Grow करने लगेगा. इसके बाद आप अपने कम पूंजी वाले व्यापार को बढ़ा भी सकते हैं.
इन्वेस्टमेंट
जब आप अपने बिजनेस के लिए लागत और बिक्री के दाम की सही गणना कर चुके होते हैं, उसके बाद आपको अपने बिजनेस में किए जाने वाली Investment का हिसाब लगाना होता है. यदि आपके पास पूंजी कम है तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप अपनी लागत को कम रखें तथा अपने दाम ज्यादा करें. परन्तु, आपकी लागत इतनी भी काम नहीं होनी चाहिए कि आप जो Service या Product दे रहे हैं उसकी Quality पर असर पड़े. इसके साथ ही आपको अपनी बिक्री के दाम इतने भी नहीं बढ़ने चाहिए कि कोई आपके Product को खरीदे ही ना सके.