Business Idea: अब आप भी बन सकते हैं अमूल का बिजनेस पार्टनर, 10 लाख तक होगी कमाई
बिज़नेस डेस्क, Business Idea :- कुछ लोगों को किसी के अधीन काम करने से ज्यादा खुद का व्यापार शुरू करने में दिलचस्पी होती है. यदि आप भी अपना खुद का Business शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक बिजनेस आइडिया लाए हैं. इस बिजनेस आइडिया के जरिए आप आसानी से अपना व्यापार शुरू कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इस बिज़नेस आईडिया के माध्यम से आप लाखों में Profit कमा सकते हैं. आइए आपको इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
छोटे व्यापारियों को मिल रहा है मौका
देश की जानी- मानी कंपनी अमूल ने घोषणा की है कि कंपनी पूरे देश के छोटे व्यापारियों या बेरोजगारों को अमूल की फ्रेंचाइजी देने जा रही है. इससे जुड़कर आपको एक स्थाई रोजगार प्राप्त हो सकता है. अमूल के डेयरी Products पूरे देश में काफी पसंद किए जाते है. अगर आप अमूल के साथ Business करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी नियम व शर्तें पूरी करनी होगी. विशेष बात ये है कि अमूल किसी भी फ्रेंचाइजी होल्डर से प्रोफिट शेयर करने की मांग नहीं करता है.
अमूल 2 कैटेगरी में ऑफर करती है फ्रेंचाइजी
ऐसे में जो भी प्रॉफिट होगा वह सारा आपका होगा. आपको जानकारी दें कि अमूल में शुरू में फ्रेंचाइजी का शुल्क 2 से 5 लाख रुपए होता है. साथ ही अमूल की तरफ से ये शर्त भी रखी गई है कि आपकी दुकान मार्केट की मेन सड़क पर होनी चाहिए. अमूल 2 Category में फ्रेंचाइजी ऑफर करती है. जैसे पहली अमूल आउटलेट व दूसरी अमूल रेलवे पार्लर या अमूल क्योस्क की फ्रेंचाइजी ऑफर की जाती है. इसके साथ आपको एक Non- Refundable अमाउंट भी कंपनी को देना होगा जो लगभग 50 हजार होगा. कुल मिलाकर आपको एक आउटलेट खोलने के लिए 2 लाख रुपए तक खर्च करने होंगे.
एमआरपी पर मिलता है कमीशन
अमूल MRP पर कमीशन प्रदान करती है. इसमें एक मिल्क पाउच पर आपको 2.5 फीसदी, मिल्क प्रोडेक्ट्स पर 10 फीसदी आइसक्रीम पर 20 फीसदी तक कमीशन मिलता है. साथ ही आपको बता दें कि अमूल आइसक्रीम स्कूपिंग पार्लर की फ्रेंचाइजी लेने पर 50 फीसदी तक का Commission प्राप्त होता है. अगर आप इस बारे में रुचि रखते हैं और ज्यादा जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अमूल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं.