Business Idea: पानी पुरी बेचने वाले भी दिन के कमा लेते हैं हजारों रुपये, आप भी ऐसे शुरू कर सकते है गोलगप्पे का बिजनेस
नई दिल्ली, Business Idea :- आज के मौजूदा समय में हर कोई अपना बिजनेस करना चाहता है, कुछ बिजनेस ऐसे होते हैं जिनमें आपको मोटी पूंजी लगानी होती है. वही कुछ बिजनेस ऐसे भी होते हैं जिनमें आप स्मॉल स्केल पर पूंजी लगाकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. आज हम आपको एक कम पूंजी वाले Business Idea के बारे में ही जानकारी देंगे, इसे आसानी से शुरू किया जा सकता है इसमें हर हजारों रुपए की सेल होती है. इस Business Idea की डिमांड भी हर साल सेम बनी रहती है.
यह है भारतीयों का पसंदीदा स्ट्रीट फूड
आज हम पानी पुरी के बिजनेस के बारे में आपको बताने वाले हैं. पानीपुरी एक ऐसी चीज है जो कि हर भारतीय को काफी पसंद है. हर भीड़ भाड़ वाली जगह पर इसके स्टॉल भी आपको काफी आसानी से देखने को मिल जाते हैं. ऐसे में अगर आपको छोटे स्केल पर कोई Business शुरू करना है, तो पानी पुरी का बिजनेस आपके लिए काफी बढ़िया विकल्प होगा. पानी पुरी या गोलगप्पा भारत में एक पसंदीदा स्ट्रीट फूड है. ऐसे में इसके ग्राहकों में कभी भी कोई कमी नहीं आएगी. सभी बिजनेस के तरह ही आपको इस बिजनेस के लिए भी कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, तभी आप इस बिजनेस में सफल होंगे और अच्छा पैसा कमा पाएंगे.
आसानी से रोजाना होगी हजारों रुपए की सेल
अगर आप पानीपुरी का स्टॉल लगाना चाहते हैं, तो आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी पानीपुरी में इस्तेमाल होने वाला आटा, सूजी, तेल और अन्य सब्जियों के साथ मसाले अच्छी क्वालिटी के इस्तेमाल हो. साथ ही यह सभी सामान होलसेल में खरीदे, ताकि आपको कम पैसों पर आसानी से सामान मिल जाए. साथ ही पानीपुरी का पानी भी काफी टेस्टी होना चाहिए. तभी ग्राहकों की लाइन लगेगी, खट्टा- मीठा पानी लोगों को काफी पसंद आता है. इसके अलावा, पानी पूरी बनाकर बेचने के लिए आपको एक बढ़िया लोकेशन की भी तलाश होती है. हमेशा ऐसी लोकेशन चुने जहाँ भीड़ ज्यादा हो, हर रोज अगर 20 रूपये प्लेट के हिसाब से कम से कम 100 प्लेट भी आप पानीपुरी बेचते हैं, तो दिन की 2000 रूपये की सेल मिनिमम तौर पर आप कर पाएंगे.
इन बातों का रखें विशेष ध्यान
- पानी पुरी बनाने के बाद पानी का टेस्ट और मसाला आपको अवश्य चेक करने चाहिए. अगर आपको टेस्ट पसंद आएगा, तो वह अवश्य ही ग्राहकों को भी आएगा.
- हाइजीन और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें.
- पानीपुरी खिलाते समय अपने हाथों में गलव्स पहने चाहिए.
- पानीपुरी के पानी को मिक्स करने के लिए बड़े चम्मच का इस्तेमाल करें.