Business Idea: घर से ही मशरूम की खेती से मालामाल बन सकती है महिलाएं, आप भी ऐसे कर सकते है शुरू
नई दिल्ली, Business Idea :- सरकार की तरफ से महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और देश की अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागेदारी को निर्धारित करने के लिए सरकार महिलाओं को मशरुम की खेती का प्रशिक्षण देकर उनसे मशरुम की खेती करवा रही है. जिसमें महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. इसी के चलते बस्ती जनपद में भी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मशरुम की खेती करके न केवल आत्मनिर्भर बन रही हैं, बल्कि लाखों की कमाई भी कर रही है.
मशरूम की खेती की तरफ बढ़ा किसानों का रुझान
बस्ती जनपद के सल्टौआ विकास खण्ड के झलानिया गांव में स्वयं सहायता समूह की 12 महिलाएं मशरुम की खेती कर रही है. इन महिलाओं ने मशरुम की झोपड़ी से लेकर खाद आदि Material भी खुद तैयार किया और अब विस्तृत रूप से मशरुम का उत्पादन कर रही है. मशरूम की Demand बढ़ने से किसानों का रुझान मशरूम की खेती की और काफी गति से बढ़ा है . मशरूम खाने में स्वादिष्ट होने के साथ शरीर के लिए भी काफी लाभदायक है.
महिलाओं को दी जा रही Training
बस्ती के DM अंद्रा वामसी ने बताया कि आरसेटी द्वारा महिलाओं को मशरूम की खेती करने के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने प्रशिक्षण लिया है और आज वो सभी महिलाएं मशरूम की खेती कर भी रही हैं. जिससे महिलाओं की आय बढ़ रही है और वो आत्मनिर्भर बन रही हैं.समूह की महिला रेखा चौधरी ने बताया कि वो लोग दो झोपड़ी में मशरूम की खेती कर रही हैं.
एक झोपड़ी से होता है 3 लाख का फायदा
जिसमें उनकी एक से डेढ़ लाख की लागत आई है और लगाने के बाद 30 से 32 दिन में उनका मशरूम तैयार हो जाता है. एक झोपड़ी से उनको तीन लाख का Profit होता है. जिसको वो आपस में वितरित कर लेती हैं. मशरूम की खेती से वह आत्मनिर्भर बनी है और आज उनको अपने खर्च के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ते हैं.
One Comment