बिज़नेस आईडिया

Business Idea: आप भी अमरूद की खेती कर कमा सकते हैं मोटा मुनाफा, हर साल होगी 24 लाख तक की कमाई

Business Idea :- अमरूद खाना हर किसी को अच्छा लगता है. दूसरी तरफ यह मिनरल और Vitamin से लबालब होता है. ठंड के मौसम में इसे और भी पसंद किया जाता है. यह एक ऐसा फल है जो आपको ऊर्जा प्रदान करता है. अमरूद में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. यदि किसी को कब्ज की बीमारी है तो अमरुद खाने से वह सही हो जाती है. Fresh और बढ़िया अमरूद लगभग 60 से 80 रुपये किलो में मिलते हैं. ऐसे में क्या आपने सोचा है आप अमरुद से भी अच्छी कमाई कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

amrud ki kheti

1 साल में कमा सकते हैं 24 लाख

यदि कोई किसान भाई अमरूद की खेती करता है तो उनके मुनाफे में बढ़ोतरी हो सकती है. अमरूद एक बागवानी फसल है. इसकी खेती किसी भी तरह की मिट्टी में हो सकती है. एक हेक्टेयर में अमरूद की खेती करने पर किसान एक साल में 24 लाख रुपये कमा सकते है. इसमें 14 से 15 लाख रुपये का Profit मिलेगा. विशेष बात यह है कि अमरूद की खेती शुरू करने से पहले किसानों को इसकी बेहतरीन किस्मों के बारे में जानकारी लेनी होगी. अगर किसान भाई, बाग में अच्छे किस्म के पौधे नहीं लगाएंगे, तो पैदावार भी उसी अनुसार होगी. हिसार सुर्खा, सफेद जैम, वीएनआर बिही और अर्का अमुलिया अमरूद की अच्छी किस्में हैं. इसके अलावा चित्तीदार, इलाहाबाद सफेदा, लखनऊ-49 भी बेहतरीन अमरूद की किस्में हैं.

पूरे भारत में की जा सकती है खेती

अमरूद एक ऐसी फसल है जिसकी खेती किसी भी वातावरण में की जा सकती है. यह 5 डिग्री से लेकर 45 डिग्री तक Temperature सह सकता है, इसलिए पूरे भारत के किसी भी क्षेत्र में इसकी खेती हो सकती है. एक बार खेती शुरू करने पर कई वर्षों तक आपको इसका लाभ मिलता रहेगा. अमरूद के पौधों को एक Line में लगाएं और उनके बीच में 8 फीट की दूरी होनी चाहिए. ऐसा करने से पौधों को पर्याप्त मात्रा में हवा पानी और धूप प्राप्त होते हैं जिससे फसल अच्छी बढ़ती है. दो पंक्तियों के बीच 10 से 12 फीट की दूरी होना आवश्यक है.

10 लाख रुपए तक आता है ख़र्च

इस प्रकार आपको पौधे के ऊपर कीटनाशकों को चमकते हुए कोई समस्या नहीं होगी और साथ ही फल की तुड़ाई में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी. किसान  एक हेक्टेयर में 1200 अमरूद के पौधे उगा सकते हैं. 2 साल बाद अमरूद के बाग में फल आने लगेंगे. इस दौरान रोपाई से लेकर पौधों की देखरेख पर लगभग 10 लाख की लागत आएगी. वहीं, 2 साल बाद एक सीजन में एक पेड़ से आप 20 किलो तक अमरूद तोड़ सकते है.

साल में दो बार लगते हैं पेड़ पर फल 

इस तरह आपक़ो 1200 अमरूद के पौधों से एक सीजन में 24000 किलो अमरूद मिलेंगे. मार्केट में अमरूद का भाव 60 से 80 रुपये किलो है. यदि आप 50 रुपये किलो से भी अमरूद बेचते हैं, तो 24000 किलो अमरूद की कीमत 12 लाख रुपये होगी . आपको बता दें कि अमरूद के पेड़ पर साल में दो बार फल लगते है. इस प्रकार आप साल में अमरुद की खेती से 24 लाख तक का मुनाफा कमा सकते हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button