Business Idea: आप भी Amul के साथ बिजनेस कर हर माह कमाएं लाखों रुपये, बस इतनी आएगी लागत
नई दिल्ली, Business Idea :- बहुत बार देखा जाता है कि लोग एक नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. लेकिन पैसे की कमी की वजह से नया Business शुरू नहीं कर पाते हैं. अगर आपको भी ऐसे ही कोई परेशानी हो रही है तो आपके लिए अमूल की फ्रेंचाइजी बेस्ट बिजनेस आइडिया साबित हो सकती है. Amul बगैर किसी रॉयल्टी और Profit Sharing के आपको फ्रेंचाइजी देता है.
कम पैसे में कर सकते हैं बिजनेस
आजकल वैसे तो सभी लोग नौकरी करना पसंद करते हैं लेकिन कई बार देखा जाता है कि अच्छी पढ़ाई के बाद भी आपको कोई अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है. अगर आप भी नौकरी से हटकर कोई Business शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छा बिजनेस आइडिया Amul Company के द्वारा दिया जाएगा. इस बिजनेस को शुरू करने में आपको ज्यादा पैसा भी खर्च नहीं करना होगा.
केवल 200000 में मिलेगी फ्रेंचाइजी
अगर आपको अमूल की फ्रेंचाइजी लेनी है तो आप शुरुआत में 2 लाख से ₹600000 निवेश करके फ्रेंचाइजी ले सकते हैं. यह फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको कंपनी की ओर से दी कुछ शर्तों को मानना होगा. आपके पास में सड़क या पर मार्केट में एक दुकान होने चाहिए. आपकी दुकान का साइज इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन सी फ्रेंचाइजी लेना पसंद करेंगे. अमूल कंपनी दो तरह की फ्रेंचाइजी ऑफर करता है जिसके बारे में हम आज आपको बताएंगे.
कौन सी है अमूल की दो तरह की फ्रेंचाइजी
पहली फ्रेंचाइजी में अमूल आउटलेट, अमूल रेलवे पार्लर और अमूल कियोस्क शामिल है. वहीं दूसरी तरह की फ्रेंचाइजी में अमूल आइसक्रीम, स्कूपिंग पार्लर शामिल है. इन दोनों फ्रेंचाइजी को स्थापित करने के लिए अलग-अलग खर्च करना होता है. दुकान का साइज भी दोनों फ्रेंचाइजी के लिए अलग अलग होता है. अगर आप पहली फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपके पास 150 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए. वहीं अगर आप आइसक्रीम पार्लर वाली फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं तो आपके पास 300 वर्ग फुट की दुकान होनी चाहिए. अगर आप अमूल की शर्तों को पूरा नहीं करते हैं तो आपको फ्रेंचाइजी नहीं दी जाएगी. इस संबंध में अगर आपको ज्यादा जानकारी लेनी है तो आप अमोल के वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कितना आएगा खर्च
अगर आप भी अमूल की आउटलेट खोलना चाहते हैं तो आपको non-refundable सिक्योरिटी के तौर पर ₹25000 देने होंगे. इसके साथ-साथ ₹100000 रिनोवेशन और इक्विपमेंट के लिए ₹75000 आपसे लिए जाएंगे. कुल मिलाकर आपको ₹200000 देने होंगे. अगर आप आइसक्रीम पार्लर लेना चाहते हैं तो आप से ₹50000 सिक्योरिटी के रूप में लिए जाएंगे और इनोवेशन के लिए ₹400000 और इक्विपमेंट्स के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए जाएंगे.
कितनी होगी कमाई
अगर आपका आउटलेट मार्केट में सही जगह पर है तो आप महीने के लगभग 5 से 1000000 रुपए की बिक्री कर सकते हैं. कंपनी आपको प्रोडक्ट्स कमीशन के आधार पर देती है. आउटलेट में रखे मिल्क प्रोडक्ट्स को कंपनी 2.5 से 10 फ़ीसदी के कमीशन पर ऑफर करती है. वही आइसक्रीम पर आपको कंपनी द्वारा 20 फ़ीसदी का कमीशन दिया जाता है. इसके अलावा आइसक्रीम पार्लर में बेचे जाने वाले अन्य उत्पादों Shake, पिज़्ज़ा, सेंडविच, व हॉट चॉकलेट पर आपको 50 फ़ीसदी तक का कमीशन कंपनी द्वारा दिया जाएगा.
Want